Link Copied
उड़ता पंजाब का नया गाना इक कुड़ी…रिलीज़ (देखें वीडियो)
कुड़ी आलिया भट्ट का बोल्ड और डीग्लैम लुक वैसे भी इन दिनों बी टाउन में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्म में आलिया के कैरेक्टर को और भी बेहतरीन ढंग से प्रेज़ेंट करेगा उन पर फिल्माया गया नया गाना इक कुड़ी...फिल्म उड़ता पंजाब के इस दूसरे गाने को लॉन्च किया गया मुंबई में जहां आलिया भट्ट हॉकी खेलते नज़र आईं.
फिल्म में आलिया भट्ट एक गांव की लड़की के किरदार में दिखाई दे रही हैं, जिसे हॉकी खेलना बेहद पसंद है. इस गाने में आलिया के साथ पंजाब के पॉप सेंसेशन दिलजीत दोसांझ भी हैं. दिलजीत ने न स़िर्फ इस गाने को ख़ूबसूरती से गाया है, बल्कि इस फिल्म में एक्टिंग भी करते नज़र आएंगे.
https://youtu.be/ZbX_nlzv7uU