Close

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में सज-धज कर पहुंचीं टीवी-बॉलीवुड की हसीनाएं, कंगना रनौत, करण जौहर भी हुए शामिल, वहीं राज कुंद्रा के ब्लिंग मास्क ने सबका ध्यान खींचा… (Ekta Kapoor’s Star-Studded Diwali Bash: See Stunning Pictures Of TV Stars And Bollywood Beauties)

दिवाली (Diwali) का शबाब चरम पर है और ऐसे में बॉलीवुड (Bollywood) अपने चिर-परिचित अन्दाज़ में लगा हुआ है दिवाली पार्टी (Diwali bash) देने में. कई बड़े स्टार्स अपने दिवाली बैश को लेकर फ़ेमस हैं और उनमें से एक हैं एकता कपूर (ekta kapoor). एकता ने भी दिवाली पार्टी (ekta kapoor’s Diwali bash) रखी जहां तमाम बॉलीवुड व टीवी की हस्तियां पहुंचीं.

अनन्या पांडे और दिशा पाटनी जहां सेक्सी ट्रेडिशनल अन्दाज़ में आग लगा रही थीं वहीं तापसी पन्नू से लेकर अंकिता लोखंडे तक इस पार्टी में दिखे. लेकिन सब हैरान थे कंगना और करण जौहर को देखकर. जी हां, ये दोनों भी पार्टी का हिस्सा बने और खूब रंग जमाया.

करण ने इस मौक़े पर ट्रेडिशनल कुर्ता पहना था और कंगना ने ग्रीन लहंगा-चोली. जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख ने भी पार्टी में शिरकत की, वहीं शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी भी नज़र आई, लेकिन एक बार फिर सबका ध्यान खींचा शिल्पा के पतिदेव राज क़ुंद्रा के स्पाइडर मैन मास्क ने. अक्सर इन दिनों राज अपना पूरा चेहरा मास्क से ढककर बाहर स्पॉट होते हैं और इस बार भी उन्होंने दिवाली को ध्यान में रखते हुए ब्लैक ब्लिंग मास्क पहना था.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CkBxd7qKLJP/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

इसके अलावा कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, जैकी भगनानी व रकुल प्रीत भी पार्टी में नज़र आए. अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंचीं. अंगद बेदी व नेहा धूपिया भी पार्टी की शान बने, सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल के साथ एकता की पार्टी अटेंड करती दिखीं, लेकिन लाइम लाइट चुरा ली अनन्या पांडे व दिशा पाटनी के लुक ने. दोनों काफ़ी खूबसूरत लग रही थीं.

इन सनके अलावा टीवी के अन्य सेलेब्स ने भी अपने लुक से खूब वाहवाही लूटी, जिसमें श्रद्धा आर्या, आशा नेगी, हिना खान, अनीता हसनंदानी, धीरज धूपर व विन्नी अरोड़ा ने महफ़िल की रौनक़ बढ़ाई. आशा नेगी और श्रद्धा ने काफ़ी डिफरेंट लुक अपनाया. जहां सभी सितारे चमक-धमक में दिखे वहीं इन्होंने सिम्पल साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा.

Share this article