Close

‘ये इलेक्ट्रिक बल्ब कैसे आ गये’- अब प्रकाश राज ने की अक्षय कुमार के छत्रपति शिवाजी महाराज के लुक की खिंचाई, गुटकाखोर बताते हुए शेयर किया मीम (‘Electric bulb kaise aa gaye’: PrakashRaj takes a dig at Akshay Kumar’s Chhatrapati Shivaji Maharaj look, Calls him Gutkakhor)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने जब से अपनी अपकमिंग मराठी फिल्म 'वेदत मराठे वीर दौडले सात' (Vedat Marathe Veer Daudle Saat) से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है, तब से उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. और अब एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी अक्षय पर इस फिल्म को लेकर निशाना (Prakash Raj Trolls Akshay Kumar) साधा है.

पृथ्वीराज की भूमिका के बाद अक्षय कुमार जल्दी ही छत्रपति शिवाजी महाराज के अवतार में नज़र आने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही अक्षय ने फिल्म से पहले लुक की तस्वीर शेयर की थी. शिवाजी महाराज के लुक को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. जहां कुछ लोगों को उनका यह लुक पसंद आया, तो वहीं कुछ लोगों को यह लुक रास नहीं आया और उनके लुक की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया. सोशल मीडिया यूजर्स की नजर ख़ासकर बैकग्राउंड पर दिख रहे बल्ब पर टिक गई. यूजर्स का कहना था कि उस जमाने में तो था ही नहीं. और अब इसे लेकर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी अक्षय कुमार को ट्रोल किया है.

प्रकाश राज ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया है. ये मीम दो फोटो का एक कोलाज है. पहली फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी अक्षय कुमार से पूछ रहे हैं कि 'शिवाजी महाराज के टाइम इलेक्ट्रिक बल्ब कैसे आया गुटखाखोर?' और अक्षय कुमार जवाब में कहते हैं, 'वैसे ही जैसे 1988 में डिजिटल कैमरा आ गया था'. वहीं, दूसरी फोटो में अक्षय कुमार शिवाजी महाराज वाले लुक में हैं, जिसमें झूमर पर बल्ब लगे हुए दिख रहे हैं.

ये मीम शेयर करते हुए प्रकाश राज ने कैप्शन में लिखा, 'मन की बात… बस पूछ रहा हूं'. प्रकाश राज के इस ट्वीट पर जहाँ लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ लोग उनका मज़ाक भी उड़ा रहे हैं और कमेंट करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब प्रकाश राज ने अक्षय कुमार पर निशाना साधा है. इससे पहले जब ऋचा चड्ढा ने गलवान मामले में ट्वीट किया था और अक्षय कुमार ने उस पर रिएक्ट किया था तब भी प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्हें अक्षय कुमार से ये उम्मीद नहीं थी.

Share this article