Close

करीना कपूर बनीं यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एम्बेसडर, बोलीं- मेरे लिए बेहद भावुक दिन है, बच्चों के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध रहूंगी… (‘Emotional Day For Me’ Writes Kareena Kapoor As Unicef Appoints Her India’s National Ambassador)

करीना कपूर शनिवार को दिल्ली में यूनिसेफ़ के इवेंट में पार्टिसिपेट करने पहुंची और इस दौरान यूनिसेफ़ की तरफ से इस बात की आधिकारिक घोषणा की गई कि भारत में वह यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनाई गई हैं. करीना पिछले कई सालों से यूनिसेफ़ के साथ जुड़ी हुई हैं और अब वो इसकी नेशनल एंबेसडर भी बना दी गई हैं.

करीना इस मौक़े पर बेहद भावुक हो गईं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट शेयर कर इमोशनल नोट लिखा. करीना लिखती हैं- 4/5/2024 मेरे लिए एक भावनात्मक दिन है. मैं यूनिसेफ भारत के राष्ट्रीय राजदूत के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं. पिछले 10 वर्षों में @unicefindia के साथ काम करना वास्तव में समृद्ध और ज्ञानवर्धक रहा है. हमने जो काम किया है उस पर मुझे गर्व है और मैं बाल अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने तथा सभी बच्चों के लिए समान भविष्य के लिए आवाज बनने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रही हूं.

पूरी टीम को विशेष धन्यवाद जो देश भर में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के लिए अथक प्रयास कर रही है. मैं हर दिन प्रेरित होती हूं और हमारी निरंतर साझेदारी को लेकर काफ़ी आशान्वित हूं.

बात करीना के वर्क फ्रंट की करें तो वो जल्द ही रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में दिखेंगी.

Share this article