नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने टैलेंट और खूबसूरती के दम पर सारा ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. सारा अली खान इंटरनेट पर्सनैलिटी और बॉलीवुड स्टार्स से क्लोज बॉन्डिंग शेयर करने वाले ओरी अवत्रामणि (Orry Awatramani) के साथ काफी अच्छी दोस्ती रखती हैं. अब ओरी, सारा अली खान से जुड़े एक किस्से को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि एक्ट्रेस खाने की काफी शौकीन हैं और उन्होंने एक बार तो उनके मुंह से गार्लिक नान तक छीन लिया था. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…
ओरी ने हाल ही में वो किस्सा शेयर किया है, जब को सारा अली खान के साथ लंच पर गए थे. दरअसल, अलीना डिसेक्ट्स पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान ओरी ने बताया कि सारा ने एक बार उनका खाना छीन लिया था और तो और उनकी कुछ चीजें भी चुरा ली थी. यह भी पढ़ें: मुस्लिम होते हुए हिंदू धार्मिक स्थलों की यात्रा करने पर ट्रोल करने वालों को जब सारा अली खान ने दिया करारा जवाब, बोलीं- ‘मैं सारे धर्म मानती हूं…’ (When Sara Ali Khan Gave Befitting Reply to Those Who Trolled Her For Visiting Hindu Religious Places While Being Muslim, She Said- ‘I Believe in All Religions…’)
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सारा अपनी कैलरी बर्न करने और खुद को फिट बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं, लेकिन खाने में मामले में वो काफी शौकीन भी हैं. वो अच्छे और टेस्टी खाने का लुत्फ उठाने का मौका भी अपने हाथ से जाने नहीं देती हैं. इंटरव्यू में ओरी ने सारा के साथ लंच वाले किस्से को याद करते हुए बताया कि जब वो गार्लिक नान खा रहे थे, तब सारा ने उनके मुंह से वो छीन लिया था.
ओरी की मानें तो सारा की इस हरकत से वो दंग रह गए और उनसे कहते रह गए कि वो उनका गार्लिक नान था और घर में बचा इकलौता नान था. ओरी ने कहा कि सारा ने उस नान को छीन लिया, खाना छीनने के साथ ही सारा ने उनका टॉयलेट रोल और बैटरी भी चुरा ली थी. इंटरनेट की जानी मानी पर्सनैलिटी के तौर पर पहचान रखने वाले ओरी ने बताया कि सारा खाने के मामले में काफी शौकीन हैं.
बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सारा ने अपने भारी-भरकम वजन को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की थी. उन्होंने फिजिकल एक्सरसाइज और डायट को फॉलो करके खुद को फैट से फिट बनाया था, लेकिन वो आज भी खाने की शौकीन हैं.
अपने एक पुराने इंटरव्यू में सारा ने इस बात को स्वीकार भी किया था कि वो काफी अनहेल्दी खाना खाया करती थीं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि खाना न्यूट्रिशन और एनर्जी के लिए खाया जाता है, तब उन्होंने खाने के मामले में संतुलन बनाने की कोशिश की. अब वो बैलेंस करते हुए खाने की हर चीज का लुत्फ उठाना पसंद करती हैं. यह भी पढ़ें: सारा अली खान, जान्हवी कपूर और अनन्या पांडे में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर, जानें नेटवर्थ के मामले में किसने मारी बाजी (Who Is The Richest Among Sara Ali Khan, Janhvi Kapoor and Ananya Pandey, Know Who Won in Terms of Net Worth)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो… इन दिनों' में नजर आएंगी, जो साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' का सीक्वल है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास 'स्काईफोर्स' और 'ईगल' जैसी फिल्में भी हैं, जिनमें वो महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)