Close

‘आपको हमेशा याद करता हूं और महसूस करता हूं…’ अवॉर्ड इवेंट में पिता ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुए रणबीर कपूर, बेटी राहा के लिए भी कही दिल को छू लेनेवाली बात… (‘Every Day I Think Of You, I Remember You…’ Ranbir Kapoor Remembers Father Rishi Kapoor At Award Event)

69 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन इस बार गुजरात में हुआ. तमाम सितारे इस अवॉर्ड इवेंट को गुलज़ार करने पहुंचे. इस मौक़े पर रणबीर कपूर को फिल्म एनिमल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला और वहीं रणबीर की ख़ुशी दुगुनी हो गई जब पत्नी आलिया को भी रॉकी और रानी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.

इस मौक़े पर रणबीर काफ़ी इमोशनल हो गए और अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर को उन्होंने याद किया. रणबीर ने अपनी स्पीच में कहा- हर दिन मैं आपके बारे में सोचता हूं, मैं आपको याद करता हूं और वह सब कुछ जो मैं आपके लिए महसूस करता हूं... प्यार, स्नेह, मैं इसे इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यक्त करने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे आशा है कि आप वहां शांति और आराम में हैं.

इसके बाद एक्टर ने बेटी रहा के लिए ख़ास बात कही. उन्होंने कहा- और सबसे अंत में, मेरी बेटी राहा… शरारती… तुम्हारा जन्म हुआ और उसके एक हफ्ते बाद मैंने एनिमल के लिए शूटिंग शुरू कर दी थी और तुम्हारे आने के बाद हर तुम्हारे पास घर आना मेरे जीवन का सबसे सुखद अनुभव रहा है. मम्मी और पापा आज रात आपके लिए खेलने के लिए एक बुआ और एक मासी (अवॉर्ड ट्रॉफी) ला रहे हैं... मैं आपके साथ हर रोमांच का अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता... मैं आपसे प्यार करता हूं मेरी शरारती बच्ची.

इतना ही नहीं, रणबीर और आलिया ने जमाल कुड्डू पर सिर पर ग्लास रखकर डांस भी किया. रणबीर ने आलिया को अचानक किस कर लिया. नीतू कपूर भी बेहद ख़ुश हैं इस अचीवमेंट पर.

Share this article