Close

मुंबई के भिंडी बाज़ार में नल्ली निहारी का मज़ा लेती दिखीं फराह खान, साथ में थे मिस्टर फैसू, ढेर सारे ज़ायकों से भरपूर थी दोनों की इफ्तार पार्टी, फैसल को अपने हाथों से लज़ीज़ खाना परोसती दिखीं फराह… (‘Every Ramzaan Bhindi Bazaar Is A Must…’ Farah Khan Enjoys Ramadan Feast With Mr. Faisu Aka Faisal Shaikh)

रमज़ान का मौक़ा हो और भिंडी बाज़ार की गलियां गुलज़ार न हों, ऐसा तो हो नहीं सकता. रमज़ान के अवसर पर शाम को इफ़्तारी के लिए ख़ास तैयारियां की जाती हैं और कई बॉलीवुड स्टार्स भी भिंडी बाज़ार के ज़ायक़ों का मज़ा लेने ज़रूर पहुंचते हैं. इसी कड़ी में फ़राह ख़ान भी बीती रात भिंडी बाज़ार पहुंची और उनके साथ आउटिंग में शामिल थे फ़ैसल शेख़ यानी मिस्टर फैसू.

फ़राह और फैसू भिंडी बाज़ार के मशहूर रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां उन्होंने काफ़ी लज़ीज़ व्यंजनों का मज़ा लिया. फ़राह ने अपने इंस्टा पेज पर पूरी रील पोस्ट की है जिसमें वो और फैसू डिशेज़ के नाम और उनके स्वाद का बखान कर रहे थे.

सबसे पहले उन्होंने बावडा का स्वाद चखा. फ़राह ने बताया कि ये लैम्ब शोल्डर होता है. फ़ैसल ने बताया कि इस डिश को बनाने में 12 घंटे लगते हैं, तभी फ़राह कहती हैं और खाने में सिर्फ़ 12 मिनट. फिर फ़राह नल्ली निहारी का मज़ा लेती दिखीं. मटन रोल, मालपुआ और न जाने क्या-क्या लज़ीज़ था उनकी इस स्वादिष्ट दावत में.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C5eA_M0M2kW/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस बीच देखा गया कि फ़राह अपने हाथों से फ़ैसल को खाना परोस रही थीं. फ़राह ने कैप्शन में लिखा है- हर रमज़ान भिंडी बाज़ार ज़रूरी है. खासकर शब्बीर तवक्कल स्वीट्स… इस बार मेरे साथ मेरा प्यारा लड़का मिस्टर फैसू था… और मेरे दोस्त शब्बीर परिवार ने हमें क्या दावत दी… जैसाकि आप देख सकते हैं. पूरे वीडियो के लिए मेरे यूट्यूब व्लॉग का इंतज़ार करें.

फ़राह के फैन्स और सेलेब दोस्त उनकी इस रील पर कमेंट कर रहे हैं. वो वीडियो देखकर ज़ायके का मज़ा ले रहे हैं और फ़राह की तारीफ़ भी कर रहे हैं कि आपको बिलकुल भी एटीट्यूड नहीं है और आपके वीडियोज़ फेक नहीं रियल होते हैं, इसीलिए हमको आपके वीडियोज़ का इंतज़ार रहता है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/