Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 स्वेटर डिज़ाइन्स फॉर मैन (Exclusive Bunai Designs: 5 Sweater Designs For Men)

Bunai Designs नाइट आउट सामग्रीः 450 ग्राम काले रंग का ऊन, 25 ग्राम हल्का ब्लू ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः काले रंग से 110 फं. डालकर 7 उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. इसमें 1 सलाई हल्के ब्लू से भी बुनें. अब काले रंग से 2 फं. सी., 2 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 26 इंच लंबा बुनें. अब 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में 3 इंच और बुनें. 35 फं. अलग से डालकर सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में दोनों रंगों की धारी डाले हुए 7 इंच का एक टुकड़ा बुनें. इसे पॉकेट की तरह स्वेटर से अटैच कर दें. पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर फं. बंद कर दें. कंधे जोड़ें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 18 इंच लंबा बुनें. ब्लू रंग से उल्टी धारी डालें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. कुल लंबाई 21 इंच हो जाए, तो फं. बंद कर दें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Bunai Designs For Men रेडी टु ट्रैवल सामग्रीः 300 ग्राम क्रीम रंग का ऊन,  50-50 ग्राम ग्रीन व पीच ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः ग्रीन रंग से दाएं-बाएं भाग के लिए 56-56 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. किनारे के 12 फं. बटनपट्टी के रिब बुनाई में ही बुनें, शेष फं. में बुनाई डालें. 1 जोड़ा उ., 1 जाली, 1 जोड़ा उ., 1 जाली की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए बुनें. 26 फं. की सीधी पॉकेट बुनें. चित्र की सहायता से 5 फं. सी. 6 सी. में ऊन लपेटते हुए बुनें. अगली सलाई में रंग बदलें. 2 सलाई बाद क्रीम से 1 फं. सी. बुनें और नीचे का जो ऊन ढीला था, उसे भी पीछे लेकर बुनें. 20 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 22 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 27 इंच करें. पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर कॉलर बुनें. मुड्ढे की पट्टी बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन लगाएं. Bunai Designs For Men स्टाइलिश जैकेट सामग्रीः 350 ग्राम हल्का ब्राउन रंग का ऊन, 25-25 ग्राम लाल, ऑरेंज और ग्रे ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए ग्रे रंग से 60-60 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. 3 इंच बुनने के बाद ऑरेंज रंग लगाएं. ग्राफ की सहायता से चित्रानुसार हर रंग की बर्फी बुनते हुए बुनें. 12 फं. बटनपट्टी के हमेशा रिब बुनाई में बुनें. 18 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. बटनपट्टी के साथ ही वी आकार में गला भी घटाते जाएं. कुल लंबाई 27 इंच हो जाए, तो फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 110 फं. डालकर रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए पूरा भाग सादा ही बुनें. 18 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. पीछे भी गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 16 इंच बुनकर बर्फीवाली डिज़ाइन बुनें. हर 7वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन लगाएं. Bunai Designs For Men हाय हैंडसम सामग्रीः 200 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 200 ग्राम क्रीम ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः क्रीम रंग से दाएं-बाएं भाग के लिए 56-56 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. किनारे के 12 फं. बटनपट्टी के रिब बुनाई में ही बुनें. ब्राउन रंग से पूरा पल्ला सीधी-उल्टी सलाई में सादा ही बुनें. ऊपर की तरफ़ पॉकेट बनाने के लिए क्रीम रंग से बूटी डालते जाएं. 11 इंच बुनने के बाद क्रीम रंग से 2 उ. का जोड़ा, 1 जाली, 1 जोड़ा, 1 जाली बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. उल्टा बुनते हुए 1 जोड़ा, 1 जाली, 1 जोड़ा बुनें. चित्रानुसार उल्टी धारी बुनें. अब 3 फं. सी. बुने, 1 बिना बुने उतारें- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए 20 इंच लंबाई होने तक बुनें. वी आकार में गला व मुड्ढे घटाएं. 27 इंच लंबाई हो जाने पर  फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 110 फं. डालकर क्रीम रंग से 1 फं. सी. 1 उ. की बुनाई में बॉर्डर बुनें. 10 सी.. 2 उ., 10 सी. 2 उ. की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. यही बुनाई दोहराते हुए पूरी लंबाई होने तक बुनें. मुडढे घटाएं. कंधे जोड़ें. गले व मुड्ढे की पट्टी बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Bunai Designs For Men पार्टी टाइम सामग्रीः 300 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 50-50 ग्राम रेड, स़फेद और पीला ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः 120 फं. पीले रंग से डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में 4 सलाई का बॉर्डर बुनें. अब ब्राउन रंग से बुनें. 3 इंच का बॉर्डर बुनने के बाद चित्रानुसार आधे फं. में 2 फं. सी. 2 उ. बुनें और आधे फंदों में बर्फीवाली डिज़ाइन बना लें. सभी रंगों की बर्फी बनाकर उस पर पीले रंग से कढ़ाई करें. 21 इंच लंबाई हो जाने पर वी आकार में गला घटाएं. कुल लंबाई 28 इंच करें. पीछे का भागः 120 फं. डालकर आगे के भाग की तरह ही बुनें. पीछे के भाग में गला न घटाएं. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः पीले रंग से 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. फिर बर्फीवाला डिज़ाइन डालते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. पूरे स्वेटर पर बर्फी पर कढ़ाई करते हुए क्रॉस बनाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. और अधिक डिज़ाइन्स देखने के लिए यहां क्लिक करें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 4 क्लासिक स्वेटर डिज़ाइन्स फॉर मैन (Exclusive Bunai Designs: 4 Classic Sweater Designs For Men)

Share this article