Link Copied
एक्सक्लूसिव डिज़ाइन्स- स्टार अट्रैक्शन (Exclusive Designs- Star attraction)
फाइव स्टार (Exclusive Designs)
सामग्रीः 100-100 ग्राम ऑरेंज, आसमानी, पेस्टल ग्रीन, ब्राउन और पिंक रंग का ऊन, क्रोशिया.
विधिः पूरे स्वेटर में एक जैसी बुनाई पड़ेगी. 17 इंच चौड़ा रखने के लिए पेस्टल ग्रीन रंग से चेन बुनें. 2 बार सादी चेन बनाने के बाद चित्रानुसार रंग लगाते हुए कंगूरे बनाते जाएं. 16 इंच लंबाई हो जाने के बाद आगे के भाग में बीचोंबीच बटनपट्टी बना दें. 19 इंच बाद गोल गला घटाएं. पीछे का भाग भी ऐसे ही बुन लें. कंधे जोड़ें. गले पर बॉर्डर बनाएं. इसी तरह 17 इंच लंबी आस्तीन भी बुन लें. किनारे पर कंगूरा बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
परफेक्ट कॉम्बिनेशन
सामग्रीः 400 ग्राम हल्के हरे रंग का ऊन, 50 ग्राम पिंक, 25 ग्राम पीला ऊन, सलाइयां, क्रोशिया.
विधिः आगे का भागः गुलाबी रंग से 110 फं. डालकर हरा, पीला, हरा, गुलाबी, हरा, पीला, हरा, गुलाबी रंग से उल्टी धारियों का बॉर्डर बुनें. अब हरे रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करें. चित्रानुसार पिंक व पीले से दिल व बूटी डालते जाएं. बीच में बुनाई डालें- 2 फं. सी., 1 उ. बुनें, उ. फं. को दूसरी सलाई पर लेकर ऊन को आगे से पीछे ले जाएं, फिर 1 सी. फं. बुनें, 2 सी. बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. ये बुनाई चेक में डाल लें. इसी तरह बुनते हुए 16 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे घटाएं. बटनपट्टी के 6 फं. रखें. गोल गला घटाएं.
पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे की तरह सभी रंगों से बॉर्डर बुनें. पूरा भाग हरे रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. आप चाहें तो चेकवाली डिज़ाइन डालते हुए बुन सकते हैं. लंबाई पूरी हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर हरे रंग की 1-1 धारी बुन लें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. पीछे के भाग की तरह बुनाई डालकर 20 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. किनारे पर बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. नीचे पिंक रंग से क्रोशिया करें.
प्ले विद कलर्स
सामग्रीः 150-150 ग्राम क्रीम और बैंगनी रंग का ऊन, 100-100 ग्राम आसमानी, ब्राउन और डार्क मेहंदी ग्रीन ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे के भागः दाएं-बाएं भाग के लिए क्रीम रंग से 64-64 फं. डालकर 2 फं. सी., 2 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब बैंगनी रंग से 3 सी. फं. को एक साथ 1 सी., 1 उ., 1 सी. बुनें. 1 फं. उ. बुनें. 3 सी. फं. बुनें. पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई उल्टी बुनें. 3 इंच बुनने के बाद ग्राफ की सहायता से ब्राउन और मेहंदी ग्रीन रंग से बेल, लाइनिंग व बूटी डालें. आसमानी पर क्रीम से दूसरी बेल डालें. 20 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे और गला घटाएं.
पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. कंधे जोड़कर आगे की बटनपट्टी को ही पीछे गले के बराबर दोनों तरफ़ से बुन लें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 20 इंच लंबी आस्तीन बुन लें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.