Close

लंदन की सड़कों पर अपने लाइफटाइम ‘सैंटा’ राघव चड्ढा के साथ रोमांस करती दिखीं परिणीति चोपड़ा, लंदन के सर्द मौसम में सेलिब्रेट करेंगी एक्ट्रेस शादी के बाद अपना पहला क्रिसमस… (‘Falling On My Santa For Life…’ Parineeti Chopra To Celebrate First Christmas Post Marriage In London, Shares Romantic Picture With Her ‘Santa’ Raghav Chadha)

परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर 2023 में उदयपुर में राघव चड्ढा के साथ शादी की थी और अब ये कपल रोमांस में डूबा हुआ अपनी नई शादीशुदा ज़िंदगी एंजॉय कर रहा है. परिणीति अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से ये बता दिया है कि शादी के बाद अपना पहला क्रिसमस वो कहां और किस तरह सेलिब्रेट करेंगी.

परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर की है जिसमें वो राघव के साथ रोमांटिक होती दिख रही हैं. दरअसल इस तस्वीर में दोनों सड़क पर खड़े हुए हैं और परिणीति राघव पर इस तरह झुकी हुई हैं जैसे वो गिर रही हैं और उन्होंने अपना सारा भार राघव पर छोड़ दिया है और राघव उनको अपनी बाहों में थामे हुए हैं.

दोनों काफ़ी रोमांटिक मूड में नज़र आ रहे हैं. परिणीति ने ये पिक लंदन से शेयर की है और वो इसमें विंटर लुक में नज़र आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक ट्रेंच कोट और ब्लैक बूट्स पहने हैं, वहीं राघव ने भी ब्लैक ओवर कोट पहना हुआ है और बेज कलर की पैंट व ब्राउन शूज़ में वो भी विंटर लुक में स्टाइलिश लग रहे हैं.

परिणीति ने कैप्शन में लिखा है- फ़ॉलिंग ऑन माय सैंटा फॉर लाइफ यानी उम्रभर के लिए अपने सैंटा पर गिर रही हूं… इस पिक में उनके बैकड्रॉप में क्रिसमस ट्री नज़र आ रहा है. इसके अलावा परिणीति ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी लंदन के सर्द मौसम और यम्मी फ़ूड की झलक दिखाई है.

एक्ट्रेस ने सुबह 8:54 मिनट की एक क्रिसमस डेकॉर की पिक पोस्ट की है जिसमें सजी हुई क्रिसमस ट्री नज़र आ रही है. इसके अलावा विंडो व्यू की भी तस्वीर शेयर की है जो काफ़ी सुंदर है. वहीं कुछ कुकीज़ और खाने-पीने की पिक भी शेयर की है.

Share this article