Close

वाइट ब्राइडल गाउन में आसमानी परी से कम नहीं लग रहीं मलाइका अरोड़ा, तस्वीरें देख किसी ने कहा ‘वाइट गॉडेस’, तो कोई बोला ‘रसमलाई’ और ‘बेब’ फैंस जानना चाहते हैं उनका एज हैक, देखें ड्रीमी पिक्चर्स (Fans Call Malaika Arora ‘The White Goddess’ As She Shares Stunning Photos In White Bridal Gown, See Dreamy Pictures)

बात जब फ़ैशन और स्टाइल (fashion and style) की हो तो मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बाज़ी मार लेती हैं. वो अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से भी पीछे नहीं हटतीं. हाल ही में मुंबई में एक ब्यूटी अवॉर्ड (beauty award) फ़ंक्शन हुआ था जिसमें कैटरीना कैफ़ से लेकर, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल और सारा अली खान तक अपने-अपने स्टाइल में पहुंचे. इस इवेंट के लिए मलाइका ने चुना वाइट डिज़ाइनर ब्राइडल गाउन (white bridal gown) एक्ट्रेस ने अपने इस आउटफ़िट की कुछ हॉट पिक्चर्स अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे.

मलाइका के इस ब्राइडल गाउन की क़ीमत तीन लाख से भी ज़्यादा है और वो वाक़ई में इसको काफ़ी स्टाइल व खूबसूरती से कैरी भी करती दिख रही हैं. मलाइका के इस गाउन की खूबसूरती उनकी स्लीव्स में है. ऑफ़ शोल्डर रफल्ड पफ़ स्लीव्स के इस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने किया है बोल्ड मेकअप. उन्होंने हॉट रेड लिप कलर लगाया है और ग्लोइंग मेकअप किया है. ब्लैक एंड वाइट आईलाइनर से अपना लुक कम्प्लीट किया है.

मलाइका का स्लीक स्ट्रेट हेयर स्टाइल उनकी खूबसूरती और बढ़ा रहा है. खुले बालों और गोल्डन क्लच के साथ वो किसी अप्सरा या आसमानी परी से कम नहीं लग रही.

यही वजह है कि फैंस भी उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. वो उनकी ब्यूटी का राज़ जानने को उत्सुक हैं. एक यूज़र ने लिखा है- ये एज हैक हमको भी बताओ यार… 49 की एज में 23 का कैसे दिखते हैं… कोई उनको बेब कह रहा है तो कोई फ़ायर व हार्ट के ईमोजी पोस्ट कर रहा है.

एक यूज़र ने लिखा- एकदम रसमलाई लग रही हो. अन्य ने लिखा- इस मेंटेनेंस का क्या राज़ है मुझे भी बता दो… एक ने तो उनको वाइट गॉडेस कह दिया. यूज़र्स अर्जुन कपूर को लकी बता रहे हैं और मलाइका को ज़बरदस्त…

Share this article