टीवी की संस्कारी बहू रुबीना दिलैक वैसे तो कई बार बिकिनी फोटोज़ शेयर करके अपना बोल्ड अवतार फैन्स को दिखा चुकी हैं और उनके ग्लैमरस अंदाज़ को फैन्स ने काफी पसंद भी किया है, लेकिन इस बार रुबीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उन्हें देख फैन्स का आक्रोश बढ़ गया है और उन्होंने एक्ट्रेस की जमकर क्लास लगा दी है. जी हां, 'छोटी बहू' और 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' जैसे सीरियल्स में संस्कारी बहू की भूमिका निभा चुकीं रुबीना दिलैक की फोटोज़ को देख लोगों ने कह दिया है कि कुछ तो शर्म कर लो.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि रुबीना दिलैक रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं, लेकिन उन्होंने इस बार सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके चलते वो इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, रुबीना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो डीप प्लंगिंग कट आउट ड्रेस पहनकर सेंसुअल अंदाज़ में कैमरे के लिए पोज़ दे रही हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘बीहोल्ड’ यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा से लेकर जैस्मिन भसीन तक, जब टीवी के इन सितारों के मन में आया आत्महत्या का ख्याल (From Kapil Sharma to Jasmin Bhasin, When These TV Stars Thought of Suicide)
हालांकि एक तरफ रुबीना की बोल्ड फोटोज़ और सेक्सी अंदाज़ को देख फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'वॉव', दूसरे फैन ने लिखा है- 'ऊ ला ला', जबकि तीसरे फैन ने लिखा है- 'दुनिया में सबसे हॉट दिख रही हो'. उधर, दूसरी तरफ कई यूजर्स उनकी तस्वीरों को देख इस कदर गुस्सा गए हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस को निशाने पर ले लिया है.
एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कमेंट किया है- 'थोड़ी तो शर्म कर लो, ऐसे कपड़े पहनकर जब आप यहां फोटोज़ डालते हो तो क्या आपको यह नहीं लगता कि ये कैसी फोटोज़ हैं? मुझे पता है आपको इन चीज़ों का शौक है, लेकिन सलीके से कपड़े पहनों, ताकि इससे आपकी इज्जत बची रहे.' दूसरे यूजर ने अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए लिखा है- 'पहले तो ये सती सावित्री बहू बनकर करियर स्टार्ट करती हैं, जब इनकी फैन फॉलोइंग बढ़ जाती है तो ये कपड़े उतार देती हैं.'
रुबीना दिलैक के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में सीरियल 'छोटी बहू' से टीवी पर अपना डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने राधिका शास्त्री का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और एक्ट्रेस घर-घर में छोटी बहू के तौर पर पॉपुलर हो गईं. इसके बाद वो इसी सीरियल के दूसरे सीज़न में नज़र आई थीं. यह भी पढ़ें: हिना खान से लेकर दीपिका कक्कड़ तक, एक्टिंग के अलावा इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए ये एक्ट्रेसेस करती हैं तगड़ी कमाई (From Hina Khan to Dipika Kakar, These Actresses Earn a Lot Through This Platform)
गौरतलब है कि रुबीना दिलैक को 'सास बिना ससुराल', 'पुनर्विवाह देवों के देव महादेव' और 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. रुबीना होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीज़न 14' की विनर रह चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस को 'खतरों के खिलाड़ी 12' और डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में नज़र आ चुकी हैं.