अर्जुन कपूर की लाडली बहन और बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर वैसे तो लाइम लाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं. लेकिन फिलहाल अंशुला अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने अपना कई किलो वजन घटा लिया है और फैट से फिट हो गई हैं. उनके इस गजब के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.
जी हां, कभी बढ़े हुए वजन में दिखने वाली अंशुला अब स्लिम ट्रिम हो गई हैं. अंशुला ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अंशुला पहले के मुकाबले काफी पतली दिखाई दे रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पहले की और फिर वज़न घटाने के बाद की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ लग रहा है. स्लिम होने के बाद वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
अंशुला ने मिरर सेल्फी शेयर करते हुए सेल्फ लव पर एक नोट भो लिखा है कि हमें अपनी बॉडी से प्यार करना चाहिए. सिंगर कोल्बी कैलेट के गाने की कुछ लाइनें शेयर की हैं और लिखा है, 'अपना मेकअप उतारो, अपने बालों खुला छोड़ दो. एक सांस लेते हुए आईने में देखो. क्या तुम खुद को पसंद नहीं करते? क्योंकि मैं तुम्हें पसंद करती हूं.'
इस तस्वीर में अंशुला पहले के मुकाबले काफी स्लिम नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहनेवाली अंशुला की पिछली कुछ तस्वीरों में भी उनकी वेटलॉस जर्नी की झलक साफ दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर उनकी नई तस्वीरें जो देख रहा है वो हैरान रह जा रहा है.
अंशुला इस गजब के ट्रांसफॉर्मेंशन को देख फैंस ही नहीं सेलेब्स भी हैरान हैं. उनकी इस तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए सेलेब्स और फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ कर रहे हैं. अंशुला कपूर के इस फोटो पर संजय कपूर ने रिएक्ट करते हुए 'वाओ' लिखा तो कैटरीना कैफ ने भी कमेंट किया. वहीं माही विज, बख्तियार ईरानी, अक्षय मारवा समेत कई सेलेब्स ने उनकी तस्वीर पर रिएक्ट किया है. वहीं फैंस भी अंशुला के फैट टू फिट लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा, अमेजिंग तो किसी ने लिखा सिजलिंग. कोई उनके वेटलॉस का सीक्रेट जानना चाह रहा है, तो किसी ने बॉलिवुड में डेब्यू करने के सलाह दे डाली है.