इसके अलावा पूजा गोर, मेघना मलिक और ज़ायरा वसीम के नाम भी लिए जा रहे हैं. आपको बता दें कि रिद्धि डोगरा और पवित्रा पुनिया ने शो साइन कर लिया है. एक और एक्टर जिसका बिग बॉस के घर में आना लगभग पक्का हो गया है वो बै सिद्धार्थ शुक्ला. आपको याद दिला दें कि सिद्धार्थ ने बालिका वधू, खतरों के खिलाड़ी और दिल से दिल तक जैसे शोज़ किए हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी शो जीता था इसलिए माना जा रहा है कि रियालिटी शोज़ में सिद्धार्थ का अनुभव उन्हें आगे तक ले जाएगा. सिद्धार्थ दिल से दिल तक में कुणाल वर्मा के साथ झगड़े के कारण विवादों में भी घिरे थे. सुनने में आया था कि सिद्धार्थ के गुस्सैल स्वभाव के कारण उनसे बहुत से लोग नाराज़ रहते थे.
चंकी पांडे और सिद्धार्थ शुक्ला इस शो का हिस्सा बनते हैं कि नहीं इसकी पुष्टि तो शो के ओपनिंग डे पर ही हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः अंदर से ऐसा दिखता है शाहरुख ख़ान का बंगला मन्नत, देखें पिक्स (Inside Pics Of Shah Rukh Khan Bungalow Mannat)
Link Copied
