Close

दंगल गर्ल फातिमा सना शेख बिकिनी पिक्चर्स की वजह से हुईं ट्रोल (Fatima Sana Shaikh Trolled For Wearing Bikini During Ramzan)

दंगल फिल्म में गीता फोगाट का किरदार निभाने वाली फातिमा सना शेख को उनकी बिकिनी पिक्चर्स की वजह से ख़ूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल फातिमा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर समुद्र के किनारे बैठे बिकिनी में अपनी दो पिक्चर्स शेयर की थीं. उनके कुछ फॉलोवर्स को ये पिक्चर पसंद आई, जबकि कुछ लोगों ने रमज़ान के महीने में ऐसी पिक्चर्स अपलोड करने के लिए फातिमा की आलोचना की. fatima3 (1) fatima12 (1) देखिए कुछ कमेंट्स, जो यूजर्स ने फातिमा की पिक्चर्स पर किए हैं. fatima (1) fatima1 (1) फातिमा फिलहाल अपनी दूसरी फिल्म भी आमिर खान के साथ कर रही हैं, जिसका नाम है ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान.   

Share this article