शादी के बाद सुरभि चंदना फ़िलहाल पहाड़ों की सैर पर हैं. वो अपने पति करण शर्मा के साथ उत्तराखंड में रीलैक्स कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही के अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ राजस्थान में रॉयल वेडिंग की है और अब वो शादी की थकान मिटाने और दिमाग़ी शांति के लिए उत्तराखंड में हैं.
सुरभि अपनी प्री वेडिंग सेरेमनीज़ की अनदेखी तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं और उनकी लेटेस्ट पोस्ट काफ़ी इमोशनल है जो उन्होंने अपनी चूड़ा सेरेमनी से शेयर की हैं. सुरभि ने इस मौक़े पर पेस्टल कलर का एम्ब्रॉयडरी वाला शरारा और चोली पहनी हुई थी. गले में मोतियों का चोकर और कानों में मैचिंग ईयररिंग्स थी. बालों का लूज़ बन एक्ट्रेस को क्लासी लुक दे रहा था.
चूड़ा रस्म की कई पिक्चर्स सुरभि ने शेयर कीं जो काफ़ी प्यारी हैं और साथ ही उन्होंने एक बेहद इमोशनल नोट भी लिखा. सुरभि ने लिखा- अपनी चूड़ा सेरेमनी के दौरान भावनाओं का ऐसा सैलाब महसूस कर रही थी कि मैंने मम्मी-पापा से नजरें मिलाने की हिम्मत नहीं की, क्योंकि मैं जानती थी अगर मैंने उनसे नज़रें मिलाईं तो उनसे जुदाई का दर्द मैं शिद्दत से महसूस करने लगूंगी.
एक तरफ़ अपने जीवन का नया सफ़र शुरू करने को लेकर उत्साह, दूसरी ओर अपने पैरेंट्स को छोड़ने का दर्द और भी बहुत कुछ महसूस हो रहा था.
हम चाहते थे कि हमारी शादी सभी के लिए ख़ुशी और आनंद का सबब बने और हमें शादी के बंधन में बंधता देख हमारे परिवार के चेहरों पर मुस्कान रहे.