Close

बिज़नेस में तरक्क़ी के लिए फेंगशुई टिप्स (Fengshui Tips for Success in Business )

231 फेंगशुई के अनुसार ऑफिस में कौन-सा लकी चार्म रखने से व्यापार में तरक्क़ी हो सकती है? आइए, जानते हैं. IMG_6636 ड्रैगन ड्रैगन ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. यह व्यक्ति की क्रियाशीलता एवं सृजनात्मक क्षमता कोभी सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है. महत्व ड्रैगन की मौज़ूदगी से सफलता और संपन्नता की प्राप्ति होती है. इसे ऑफिस में रखने से व्यवसाय में वृद्धि होती है. कैसे करें चुनाव? * लकड़ी, मिट्टी या क्रिस्टल से बने हुए ड्रैगन ख़रीदें. धातु से बना हुआ ड्रैगन न लें, क्योंकि पूर्व दिशा का तत्व काष्ठ है और ऐसे ड्रैगन को पूर्व दिशा में रखना अशुभ होता है. * आप चाहें तो ड्रैगन की पेंटिंग या ड्रॉइंग भी लगा सकते हैं. ये भी असरदार होते हैं. कहां रखें? * पूर्व दिशा और ड्रैगन का आपस में बहुत गहरा संबंध है. इस दिशा का तत्व काष्ठ है. अतः लकड़ी पर नक्काशी द्वारा बनाए हुए ड्रैगन ऑफिस की पूर्व दिशा में रखें. इससे व्यापार में तरक्क़ी होगी. * रेस्टॉरेंट, दुकान, डिपार्टमेंटल स्टोर जैसी जगहों पर अधिक एनर्जी की आवश्यकता होती है. ऐसी जगहों की पूर्व दिशा में ड्रैगन का चित्र लगाना बेहद शुभ होता है. फेंगशुई अलर्ट * अगर आप घर में ड्रैगन की प्रतिमा रखना चाहते हैं, तो बेडरूम में ड्रैगन न रखें, क्योंकि बेडरूम आराम करने की जगह है और यहां ड्रैगन रखना उचित नहीं माना जाता. * ध्यान रहे, घर के हर एक कमरे में ड्रैगन की प्रतिमा न रखें केवल एक ही प्रतिमा काफ़ी है. * बाथरूम, अलमारी या गैराज जैसी कम एनर्जी वाली जगहों पर ड्रैगन न रखें. rsz_dsc02881o सोने के सिक्कोंवाला पोत (सुमद्री जहाज़) फेंगशुई के अनुसार सोने के सिक्कों से भरा समुद्री जहाज़ व्यवसाय में सफलता का प्रतीक माना जाता है. महत्व इसकी मौज़ूदगी से व्यापार में वृद्धि होती है और संबंधित व्यक्ति का करियर ग्राफ़ तेज़ी से ऊंचाई की ओर बढ़ता जाता है. कैसे बनाएं सोने के सिक्कों से भरा समुद्री जहाज़? * बाज़ार में सोने के सिक्कों से भरे जहाज़ की कई प्रतिमाएं मिलती हैं. आप चाहें तो उन प्रतिमाओं को भी ऑफिस में रख सकते हैं या फिर ख़ुद ही सोने के सिक्कों से भरा जहाज़ बना सकते हैं. * इसके लिए बाज़ार से सामान्य-सा पानी वाला जहाज ख़रीदकर ले आएं. * इसमें कुछ नकली सुनहरे सिक्के, तो कुछ असली सिक्के व रुपए भर दें. इससे सिक्कों से भरा जहाज़ तैयार हो जाएगा. कहां रखें सोने के सिक्कों से भरा समुद्री जहाज़? सोने के सिक्के से भरे समुद्री जहाज़ को ऑफिस में इस तरह रखें, जिससे लगे कि जहाज़ बाहर से ऑफिस के अंदर की तरफ़ आ रहा है, न कि बाहर की तरफ़ जा रही है. ऐसा करने से आनेवाला सौभाग्य उल्टे पैर वापस जा सकता है और व्यापार में भारी नुक़सान हो सकता है. इसे भूल से भी ऑफिस के मुख्य द्वार के ठीक सामने न रखें, वरना सारी संपत्ति दरवाज़े से होकर बाहर जा सकती है. फेंगशुई अलर्ट टाइटैनिक या किसी डूबते हुए जहाज़ का प्रतिरूप भूल से भी ऑफिस में न रखें, वरना टाइटैनिक जहाज़ की तरह ही आपकी व्यवसायिक ज़िंदगी भी डूब सकती है. अतः हमेशा सफल एवं प्रभावशाली जहाज़ का ही प्रतिरूप रखें. ऑफिस में आपके बैठने की स्थिति ऑफिस में अपनी कुर्सी के पीछे पर्वत यानी पहाड़ का चित्र लगाएं. फेंगशुई के अनुसार, अपनी कुर्सी के पीछे पर्वत की पेंटिंग लगाना अत्यंत शुभ होता है. पर्वत मज़बूती का प्रतीक माना जाता है, नतीजतन व्यवसाय को भी मज़बूती मिलती है. फेंगशुई अलर्ट * ऑफिस के मुख्य द्वार की ओर पीठ करके न बैठें.फेंगशुई के अनुसार ऐसे बैठने से संबंधित व्यक्ति के साथ विश्‍वासघात या धोखाधड़ी होने की संभावना होती है. * ऑफिस में खिड़की की ओर पीठ करके न बैठें. फेगशुई के अनुसार, इस तरह बैठने से शरीर में निहित सकारात्मक ऊर्जा खिड़की से बाहर की ओर चली जाती है, जिससे आत्मविश्‍वास में कमी आती है और व्यवसायिक जीवन तनावपूर्ण बना रहता है. * व्यवसाय में सफलता प्राप्ति के लिए खाली दीवार की ओर मुंह करके न बैठें. इससे व्यवसायिक लाभ प्राप्त होने में अड़चनें आती हैं. phoenix-bird-tattoo फीनिक्स पक्षी फेंगशुई के अनुसार, व्यापार में तरक्क़ी के लिए फीनिक्स पक्षी भी बेहद शुभ माना जाता है. महत्व ऑफिस की दक्षिण दिशा में फीनिक्स पक्षी की तस्वीर या पेंटिंग लगाने से व्यवसाय में सफलता प्राप्त होती है. क्यों है लाभदायक? * फेंगशुई के अनुसार फीनिक्स सौभाग्यवर्धक और दूरदर्शिता का प्रतीक माना जाता है. * फीनिक्स की उपस्थिति से शुभफल की प्राप्ति व इच्छाओं की पूर्ति होती है. * फीनिक्स की प्रतिमा बुद्धिमान व्यापारियों के लिए अत्यंत शुभ होती है. ऐसे में इसे ऑफिस में रखने से सुअवसरों की प्राप्ति होती है, साथ ही प्रसिद्धि व मान-सम्मान भी हासिल होता है. कैसे करें पहचान? * फीनिक्स एक तरह का काल्पनिक पक्षी है, इसलिए इसकी प्रतिमा भी पक्षी की तरह दिखाई देती है. * फीनिक्स की यह प्रतिमा रेड या क्रिम्सन कलर की होती है. * इसके दोनों पंख फैले हुए होते हैं, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है, जैसे यह पक्षी हवा में उड़ रहा है. कहां रखें इसे? फीनिक्स की प्रतिमा को रखने के लिए दक्षिण दिशा अत्यंत शुभ होती है. अतः शुभफल प्राप्ति के लिए इसे घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में रखें. फोटोग्राफ्स व्यवसाय में सफलता, यश और कीर्ति के लिए अपने ऑफिस की दक्षिण दिशा में लाल रंग के फ्रेम में अपना फोटो मंढ़वाकर टांग दें. ऐसा करने से व्यापार में सुअवसरों की प्राप्ति होती है. फेंगशुई अलर्ट फेंगशुई के अनुसार, दक्षिण दिशा का संबंध अग्नि से होता है, इसलिए इस दिशा को लाल रंग से सजाना बेहद शुभ होता है. अतः फोटो की फ्रेम लाल रंग का हो, इस बात का ख़ास ध्यान रखें. four-clear-office-table-design-with-natural-colors-3 फर्नीचर्स व्यवसाय में उन्नति की इच्छा रखनेवाले भूल से भी अपने ऑफिस में नुकीले फर्नीचर्स न रखें, जैसेः त्रिकोण या चौकोर. फेंगशुई के अनुसार ऑफिस में गोलाकार फर्नीचर रखना शुभ होता है. फेंगशुई अलर्ट ऑफिस के संपूर्ण फर्नीचर को चेंज करवाने की बजाय फर्नीचर्स के त्रिकोण या चौकोर कोणों को गोल आकार दे दें. ऑफिस की बनावट व्यापार में तरक्क़ी के लिए ऑफिस की बनावट पर ख़ास ध्यान दें, जैसेः रिसेप्शन काउंटर ऑफिस का रिसेप्शन काउंटर उत्तर दिशा में बनवाएं. यह दिशा बेहद शुभ होती है. विज़िटर्स सिटिंग अरेंजमेंट के लिए ऑफिस में आनेवाले विज़िटर्स के सिटिंग अरेंजमेंट की सुविधा पश्‍चिम दिशा में करें. इससे लाभ होगा. अकाउंट व एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के लिए ऑफिस के अकाउंट व एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट का पूर्व दिशा में मुंह करके काम करना अच्छा माना जाता है. मार्केटिंग स्टाफ के लिए सिटिंग अरेंजमेंट मार्केटिंग स्टाफ के सिटिंग अरेंजमेंट के लिए उत्तर-पश्‍चिम दिशा चुनें. इससे सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे. टॉप मैनेजमेंट के लिए ऑफिस की दक्षिण-पश्‍चिम दिशा ऑफिस के टॉप मैनेजमेंट के सिटिंग अरेंजमेंट के लिए बेस्ट होती है. स्टोरेज के लिए ऑफिस के ज़रूरी दस्तावेज़ों को रखने के लिए दक्षिण दिशा का चुनाव करें. इन्हें रखने के लिए यह दिशा शुभ होती है. टॉयलेट के लिए ऑफिस की पूर्व या उत्तर दिशा में भूल से भी टॉयलेट न बनवाएं. वरना हानि निश्‍चित है.

Share this article