Close

जिसने ‘किस’ भी न किया हो फिल्म इंडस्ट्री वालों को चाहिए ऐसी वर्जिन लड़की, यह कहकर जब महिमा चौधरी ने उजागर किया था बॉलीवुड का काला सच (Film Industry Wants Who has not Kissed,By Saying This When Mahima Chaudhary Exposed Dark Truth of Bollywood)

शाहरुख खान के साथ फिल्म 'परदेस' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस महिमा चौधरी लंबे वक्त से ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं. हालांकि फिल्मी दुनिया से दूर रहने के पीछे 49 वर्षीय एक्ट्रेस का अपना कुछ व्यक्तिगत कारण हो सकता है, लेकिन अपने फिल्मी करियर के दौरान महिमा चौधरी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई. कभी ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकीं महिमा चौधरी ने खुद एक बार बॉलीवुड इंडस्ट्री का काला सच उजागर करते हुए कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री वालों को ऐसी वर्जिन लड़की चाहिए, जिसने कभी किस भी न किया हो. वैसे तो इस बात को कई साल बीत चुके हैं, लेकिन एक बार फिर से महिमा अपने पुराने इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग सिर्फ वर्जिन लड़की चाहते हैं और वो भी इस तरह की लड़की जिसने कभी किस भी ना किया हो. महिमा ने गुज़रे ज़माने का ज़िक्र करते हुए कहा था कि अगर आप किसी को डेट करना शुरू करते हैं तो लोग आपको ठुकरा देते हैं, क्योंकि इंडस्ट्री में उन्हें ऐसी वर्जिन लड़की चाहिए होती है, जिसने किस भी न किया हो.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया था कि अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं तो लोग कहते हैं कि अरे वह डेट कर रही है और अगर आप शादीशुदा हैं तो फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर भूल ही जाइए. उस पर भी अगर आपका बच्चा है तो समझ लीजिए कि आपका करियर लगभग खत्म ही है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बीते ज़माने और वर्तमान समय की तुलना करते हुए कहा था- मेरा ऐसा मानना है कि इंडस्ट्री अब ऐसे मुकाम पर पहुंच गई है, जहां महिला कलाकार पुरुषों की बराबरी करते हुए काम कर रही हैं. बदले में उन्हें भी अच्छी फीस और विज्ञापन मिल रहे हैं. आज महिलाएं पहले की तुलना में ज्यादा अच्छी पोज़ीशन पर पहुंच गई हैं और पहले की तुलना में अब ज्यादा सेल्फ लाइफ जी रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

महिमा चौघरी के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 1997 में आई फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोज़िट शाहरुख़ खान लीड रोल में नज़र आए थे और इस फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद महिमा ने 'दाग:द फायर', 'दिल क्या करे', 'प्यार कोई खेल नहीं', 'धड़कन', 'कुरुक्षेत्र', 'लज्जा' और 'बागबान' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. आखिरी बार उन्हें साल 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म 'डार्क चॉकलेट' में देखा गया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो महिमा पिछले कई सालों के ग्लैमर इंडस्ट्री से गायब हैं, लेकिन अब वो जल्द ही कमबैक कर सकती हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो हाल ही में कैंसर से रिकवर हुई महिमा चौधरी अनुपम खेर स्टारर 'द सिग्नेचर' और कंगना रनौत स्टारर 'इमरजेंसी' में नज़र आएंगी. महिमा के फैन्स भी उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने को बेताब हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, महिमा चौधरी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, लेकिन कहा जाता है कि बाद में संजय दत्त की एक्स-वाइफ रिया पिल्लई की वजह से लिएंडर पेस और महिमा का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद साल 2006 में महिमा ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और कपल ने साल 2013 में तलाक ले लिया.

Share this article