Close

FILM REVIEW: बैंजो है पैसा वसूल फिल्म (Banjo: worth watching)

फिल्म- बैंजो
स्टारकास्ट- रितेश देशमुख, नर्गिस फाकरी
निर्देशक- रवि जाधव
रेटिंग- 3 स्टार
मराठी फिल्मों के निर्देशक रवि जाधव ने बैंजो फिल्म के ज़रिए बॉलीवुड में कदम रखा है. रवि की ये कोशिश कुछ हद तक कामयाब होती नज़र आ रही है. बैंजो के लिए दर्शकों को अपनी जेब ढीली करनी चाहिए या नहीं, आइए जानते हैं.1
कहानी
लगभग 138 मिनट लंबी इस फिल्म में आपको मुंबई का एक अलग ही रंग नज़र आएगा. रितेश देशमुख फुल मुंबईया अंदाज़ में नज़र आएंगे. नंदकिशोर उर्फ तरात यानी रितेश देशमुख फिल्म में बैंजो प्लेयर बने हैं, जो वहां के एक लोकल नेता के साथ काम करने के अलावा फंक्शन्स में परफॉर्म भी करता है. एक अच्छे बैंजो प्लेयर की तलाश में क्रिस यानी नर्गिस फाकरी न्यूयॉर्क से आती है, ताकि वो गाने रिकॉर्ड करके एक म्यूज़िक कॉम्पटिशन में भेज सके. लेकिन कहानी सिर्फ़ इतनी-सी नहीं है. इसमें कई टि्वस्ट हैं, जिसके लिए आपको थिएटर तक जाना पड़ेगा.8
फिल्म की कमी और यूएसपी
फिल्म में रोमांस, डांस, म्यूज़िक, कॉमेडी हर चीज़ का तड़का है. रितेश देशमुख का लुक और डायलॉग्स आपको ज़रूर पसंद आएंगे. यूं तो फिल्म की शुरुआत ठीक ठाक है, लेकिन फिल्म का सेकंड हाफ ज़्यादा अच्छा है, जो दर्शकों को बांधे रखेगा. विशाल-शेखर का संगीत इस फिल्म की जान है.9फिल्म देखने जाएं या नहीं?
ये फिल्म एक बार देखने जैसी ज़रूर है. अगर आप बैंजो सुनना पसंद करते हैं और रितेश के फैन हैं, तो ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी.

Share this article