Close

Film Review: ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्‍स’ थिएटर गूंज उठा तालियों से, गर्व होगा फिल्म देखकर (Movie Review: Sachin: A Billion Dreams)

फिल्म- सचिन: अ बिलियन ड्रीम्‍स स्काटारस्‍ट- सचिन तेंदुलकर, अंजलि तेंदुलकर, सारा तेंदुलकर, अर्जुन तेंदुलकर, मयूरेश पेम, एम एस धोनी, विरेंद्र सहवाग. डायरेक्‍टर- जेम्‍स अर्सकाइन रेटिंग- 4 स्‍टार Sachin-film-teaser-released क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बायोपिक को बड़े पर्दे पर देखना वाक़ई एक अनुभव होगा. सचिन: अ बिलियन ड्रीम्‍स फिल्म सचिन के एक आम लड़के से क्रिकेट का भगवान बनने तक के सफ़र की कहानी है. आइए, जानते हैं कैसे है ये फिल्म. फिल्म की सबसे ख़ास बात यह है कि ये डॉक्यू ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में सचिन और उनका परिवार भी नज़र आएगा. अब तक जो बायोपिक्स प्लेयर्स की लाइफ पर बनी हैं, उसमें किसी न किसी ऐक्टर ने अभिनय किया है, लेकिन इस फिल्म में सचिन भी नज़र आएंगे, जो इस फिल्म को और ख़ास बनाता है. इस फिल्म सचिन का बचपन दिखाने के लिए भले ही बाल कलाकार से ऐक्टिंग कराई गई है, लेकिन बाक़ी की फिल्म इंटरव्यू, पूराने वीडियोंज़ के साथ ही आगे बढ़ती है. भले ही मसाला फिल्मों की तरह शूट न हुई हो, लेकिन मसाला फिल्मों से कहीं ज़्यादा एंटरटेनिंग है. फिल्म के निर्देशक जेम्‍स अर्सकाइन का निर्देशन काबिले तारीफ़ है. ए आर रहमान का संगीत भी बेहतरीन है. क्रिकेट ग्राउंड से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ तक कई ऐसी बातें हैं, जो उनके फैन्स नहीं जानते होंगे, उन छोटी-छोटी बातों को भी आप इस फिल्म में देख पाएंगे. फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, कभी आपको हंसाएगी, कभी आपकी आंखें नम हो जाएंगी. फिल्म देखने के बाद आपको गर्व ज़रूर महसूस होगा कि हम सब उस देश का हिस्सा हैं, जहां सचिन जैसे महान खिलाड़ी रहते हैं फिल्म देखने जाएं या नहीं? चाहे आप क्रिकेट प्रेमी हों या ना हों, ये फिल्म आप बिल्कुल मिस नहीं कर सकते हैं. वीकेंड पर पूरे परिवार के साथ ज़रूर ये फिल्म देखने जाएं. एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ ये फिल्म काफ़ी कुछ सीखा जाएगी आपको.  

Share this article