फिल्ममेकर फराह खान (Film Maker Farah Khan) इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल के लिए लेटेस्ट व्लॉग बनाने में बिजी है. हाल ही में फिल्म मेकर हरिद्वार में बाबा रामदेव के पतंजलि कैंपस (Ramdev Baba's Pantanjli Campus) पहुंचीं. यहां पहुंचने के बाद फराह खान रामदेव बाबा की कुटिया (Baba jhopdi) और उनका 1 लाख रुपये का कमंडल (Kamandal) देखकर हैरान रह गई.

अपने यूट्यूब चैनल के शो 'फराह खान की कुकबुक' के लिए अक्सर फराह खान बॉलीवुड सिलेब्रिटीज के घर जाती हैं. लेकिन इस बार फिल्म मेकर अपने लेटेस्ट व्लॉग में बाबा रामदेव के आलीशान पतंजलि आश्रम पहुंची. फराह खान के साथ कुक दिलीप भी थे.

व्लॉगिंग बनाते हुए फराह ने बाबा रामदेव के साथ बिताए कुछ मजेदार पलों को कैद किए. बाबा रामदेव ने खुद फराह को अपने आलीशान कैंपस का दौरा करवाया. जहां पर मेडिटेशन सेंटर, और कॉटेज, रिलेक्स व स्पिरिचुअल जर्नी के लिए बने खूबसूरत स्थान बने हैं. कैंपस में फराह खान को घुमाते हुए बाबा रामदेव ने मजाक में कहा कि उन्होंने तो मेहमानों के लिए महल बना दिए, लेकिन अपने लिए सिर्फ एक छोटीसी झोपड़ी रखी है.

अपनी बेबाकी के लिए मशहूर फराह ने इस पर जवाब दिया - आप और सलमान खान एक जैसे ही हैं. वो भी 1BHK में रहते हैं और उन्होंने सबके लिए महल बनाए हैं. फिल्म मेकर की यह बात सुनकर योग गुरु भी हंस पड़े और बोले- हां, यह तो सही बात है.

अंत में बाबा रामदेव ने फराह को अपनी पुरानी और नई दोनों झोपड़ियां दिखाई. फराह ने स्टाइलिश तरीके से बनी नई झोपड़ी की तारीफ़ की और मस्तीमजाक करते हुए उनसे इस झोपड़ी को गिफ्ट करने को कहा. रामदेव ने बताया कि यह झोपड़ी जोधपुर के पत्थरों से बनाई गई है.

इतना ही नहीं, बाबा रामदेव ने फराह को अपना पारंपरिक कमंडल भी दिखाया और बताया कि इस कमंडल की कीमत करीब 1 लाख रुपये है. बाबा ने यह भी बताया कि उनका एक बिग साइज बेडरूम है, लेकिन वे पिछले 30 सालों से फर्श पर चटाई बिछाकर सोते हैं.