सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो है बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे (Bigg Boss 16 Contestant shiv Thakare) के घर का. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिव ठाकरे के मुंबई स्थित घर में भीषण आग से पूरा घर जल (Fire Break Out) गया है.

छोटे पर्दे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 में अपनी सादगी से दशकों का दिल जीतने वाले कंटेस्टेंट शिव ठाकरे से जुड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. मीडिया से मिली खबरों के अनुसार शिव ठाकरे के मुंबई स्थित घर पर भीषण आग लग गई है.

शिव के घर पर लगी भयंकर आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट साइट ने शेयर किया है. इस वीडियो में आप सकते हैं कि घर के अंदर फायर ब्रिगेड के लोग नजर आ रहे हैं. भीषण आग की वजह से एक्टर के घर पर रखा हुआ सामान जलकर राख हो गया है. इस आग की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है.

एक्टर की टीम ने मीडिया को ये बताया है कि वे सही सलामत हैं. इस दुर्घटना में उन्हें चोट नहीं आई है. लेकिन वायरल हुए वीडियो में शिव ठाकरे के घर में लगी आग को देख कर फैंस परेशान हो गए हैं और एक्टर के प्रति सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं.

शिव ठाकरे की टीम ने इस हादसे के बारे में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. इस ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा कि शिव ठाकरे को आज सुबह एक मुसीबत का सामना करना पड़ा. उनके मुंबई में स्थित घर पर भयंकर आग लग गई है, जो कि कोल्टे पाटिल वेरवे बिल्डिंग में है. इस हादसे में एक्टर को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन घर को बहुत नुकसान हुआ है.

खबर ये भी है कि जिस वक्त घर में आग लगी, उस वक्त शिव ठाकरे मुंबई में नहीं थे. उससे एक दिन पहले ही वे शहर आए थे और एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी पोस्ट की थी.
