जलकर ख़ाक हुआ फिल्म ‘केसरी’ का सेट, बाल-बाल बचे अक्षय कुमार (Fire Breaks Out On The Set Of Akshay Kumar’s Film Kesari)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
पिछले दिनों फिल्म 'केसरी' की शूटिंग के दौरान सेट पर अक्षय कुमार के घायल होने की ख़बर आई थी और अब फिल्म के सेट पर भीषण आग लगने की ख़बर है. कहा जा रहा है कि यह आग इतनी ज़्यादा भीषण थी कि पूरा सेट जलकर ख़ाक हो गया है. बता दें कि महाराष्ट्र के सातारा ज़िले में स्थित वाई में इस फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग चल रही थी. इस आग में लाखों का नुक़सान हो गया है, लेकिन राहत की बात तो यह है कि अक्षय कुमार के साथ यूनिट के बाकी सभी सदस्य सुरक्षित हैं.
बताया जा रहा है कि सेट पर एक युद्ध सीन शूट किया जा रहा था, जिसके लिए काफ़ी सारे पटाखे लाए गए थे. सीन के लिए जब धमाका किया गया तो इस तेज़ धमाके से पूरा सेट जलने लगा और अब इस सेट को बनाने के लिए दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि फिल्म का 10 दिन का शेड्यूल अभी बाकी है.
गौरतलब है कि फिल्म 'केसरी' की कहानी 1897 के सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. यह लड़ाई 10 हज़ार अफ़गानियों और 21 सिखों के बीच हुई थी. अक्षय इस फिल्म में हविलदर सिंह के किरदार में सिर पर पगड़ी पहने हुए नज़र आएंगे और यह फिल्म 22 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का टीज़र है बेहद शानदार, देखते ही देखते हुआ वायरल