Link Copied
देखिए पद्मावती की पहली झलक (First Look Of Much Awaited Padmavati Released)
लंबे इंतज़ार के बाद दीपिका पादुकोण, रनवीर सिंह व शाहिद कपूर की बहुप्रतिक्षित फिल्म पद्मावती का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है. पोस्टर में दीपिका ब्लां की ख़ूबसूरत दिख रही हैं. आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
ग़ौरतलब है कि यह फिल्म चित्तौड़ की महारानी पद्मिनी पर आधारित है, जिन पर हिंदुस्तान का बादशाह अल्लाउद्दीन खिजली फिदा था और उसे हर हाल में अपनाना चाहता था. लेकिन कहानी में एक जोरदार ट्विस्ट है. सूत्रों के अनुसार अल्लाउद्दीन खिजली सिर्फ़ पद्मिनी पर ही नहीं, बल्कि अपने एक सेवक मलिक काफूर की ओर भी आकर्षित था. संजय लीला भंसाली ने अपनी कहानी के माध्यम से अल्लाउद्दीन खिजली का बायसेक्सुअय कैरेक्टर दिखाने की कोशिश की है. सुनने में तो बहुत मज़ेदार है, अब देखना है कि संजय लीला भंसाली पर्दे पर इसे कैसे प्रस्तुत करते हैं.
ये भी पढ़ेंः नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना करें बॉलीवुड के 11 गरबा के गानों के साथ
फिल्म व टीवी जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें