Close

मॉम-डैड आलिया भट्ट- रणबीर कपूर के साथ बेटी राहा की पहली तस्वीर आई सामने , मां की गोद में बेहद प्यारी लगीं राहा, देखें PICS (First Pic of Baby Raha out with Mom and Dad Alia and Ranbir, Alia cradles the little one in her arms, See PICS)

बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बेटी राहा (Raha Kapoor) के जन्म के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. पैरेंट्स बनने के बाद से ही दोनों बेहद खुश हैं और फैंस भी रणबीर और आलिया की इस खुशी से बेहद खुश हैं और राहा की एक झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पैरेंट्स बनने के बाद रणबीर और आलिया ने भी मीडिया से थोड़ी दूरी बना ली थी, लेकिन हाल ही में कपल ने मीडिया को खासतौर पर इन्वाइट किया और उनसे इंटरेक्ट किया, लेकिन बेटी राहा कपूर का चेहरा वो रिवील नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पैपाराजी से रिक्वेस्ट किया की कि वे राहा की तस्वीरें क्लिक न करें.

लेकिन अब राहा के जन्म के बाद पहली बार रणबीर् और आलिया बेबी के साथ पब्लिकली स्पॉट हुए हैं. उनके इस बेबीज़ डे आउट की तस्वीरें (First Pic of Baby Raha out) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

दरअसल आज सुबह बेटी राहा कपूर को लेकर रणबीर और आलिया मॉर्निंग वॉक के लिए निकले. इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आलिया बेटी राहा को गोद में उठाए हुए दिख रही हैं. इन तस्वीरों में आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी नज़र आ रही हैं.

इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें से कुछ तस्वीरों में आलिया राहा को गोद में उठाए नज़र आ रही हैं, तो कुछ तस्वीरों में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बेबी राहा कपूर को प्रैम में बिठाकर घूमाते नज़र आ रहे हैं.

इस दौरान आलिया, रणबीर और शाहीन तीनों आल ब्लैक आउटफिट में नजर आए, जबकि बेबी राहा पिंक कलर के ड्रेस में नज़र आ रही हैं. हालांकि इस बार भी राहा का चेहरा फैंस नहीं देख पा रहे हैं, इस बार भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा का चेहरा नहीं दिखाया है.

बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा कपूर 2 महीने की हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कपल बेटी के साथ घर से बाहर नज़र नहीं आए थे. ये पहली बार है जब वो राहा को लेकर घर से बाहर निकले हैं.

Share this article