अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) शादी के बाद से काफ़ी बोल्ड हो गई हैं और वो अपनी शादी शुदा लाइफ़ काफ़ी एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने पति विक्की जैन (husband Vicky Jain) के साथ रोमांटिक होती नज़र आती हैं. यही वजह है कि रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (smart Jodi) में ये कपल विनर बना.
अंकिता ने अपने इंस्टा पेज पर नए साल की पहली पोस्ट शेयर की है जिसमें वो लग रही हैं काफ़ी स्टाइलिश. अंकिता बे इसमें गोल्डन डंगरी ड्रेस पहना है और ब्लैक इनर व ब्लैक नी लेंथ बूट्स के साथ उसे पेयर किया है. अंकिता ने बालों को खुला रखा है लेकिन उनको गोल्डन हेयर बैंड से पीछे की तरफ़ किया है और एक्ट्रेस ने चश्मा लगाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है.
अंकिता की कुछ पिक्चर्स सोलो हैं तो कुछ पति विक्की के साथ भी हैं जिनमें उन्होंने दिए हैं एकदम मस्तीभरे पोज़. विक्की इन पिक्चर्स में ब्लैक अटायर में दिखे. उन्होंने ब्लैक शर्ट और पैंट पहनी है. ब्लैक बेल्ट और ब्लैक चश्मे से लुक कम्प्लीट किया है. वो काफ़ी स्मार्ट लग रहे हैं और एकदम फ़िट भी. अंकिता भी स्कूल गर्ल लग रही हैं.
फैंस को ये पिक्चर्स बेहद पसंद आ रही हैं और वो काफ़ी अच्छे कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ फैंस अंकिता को कह रहे हैं कि वो पवित्र रिश्ता के वक्त से ही उनके फ़ैन हैं और कुछ फैंस विक्की के लुक से ख़ासे इम्प्रेस हुए. एक ने कमेंट किया कि सर एकदम इरफ़ान खान की याद दिला रहे हैं. हम उनको फ़िल्मों में देखना चाहते हैं.
इस पोस्ट को कंगना रनौत ने भी लाइक किया है. अंकिता ने कंगना के साथ झांसी की रानी में काम किया था. अंकिता ने कैप्शन में लिखा है- वेलकम… इसके आगे हैशटैग में उन्होंने 2023 लिखा है. आगे उन्होंने हैशटैग में न्यू ईयर का स्वागत करते हुए ये भी बताया है कि ये इस साल की फ़र्स्ट पोस्ट है.
इसके आगे एक्ट्रेस ने एक मोशन पोस्ट भी शेयर की है जिसमें उन्होंने वाइट शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहना है. अंकिता इसमें काफ़ी खुश और हॉट भी लग रही हैं. फैंस उनकी इस अदा और हॉटनेस पर भी फ़िदा हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में आज की डेट- 01.01.2023. डाली है और आगे नज़र बट्टु का ईमोजी पोस्ट किया है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Cm3JyZAoGKe/?igshid=YmMyMTA2M2Y=