Close

माही विज का खुलासा- गोवा फ़्लाइट के इंजन में आग लगने पर पहली बार लगातार बस नन्ही बेटी तारा को ही निहार रही थी, मैं स्तब्ध थी…. जीवन अनिश्चित है, पर दुआएं काम करती हैं… (‘For The First Time I Just Kept Looking At My Daughter And I Was Numb, Life Is Unpredictable… Blessings Work…’ Reveals Mahhi Vij After Her Goa Flight’s Engine Caught Fire)

माही विज (Mahhi Vij) अपनी बेटी तारा (daughter Tara) और मां के साथ गोवा की इंडिगो फ़्लाइट (indigo flight) में यात्रा कर रही थीं लेकिन टेक ऑफ़ से कुछ देर पहले ही फ़्लाइट के इंजन में आग लग गई थी (engine caught fire) जिससे फैंस भी घबरा गए थे, लेकिन माही ने खबर दी थी कि वो सब सुरक्षित हैं.

अब माही ने उस वक्त की अपनी भावनाओं का खुलासा किया है और इंस्टा ग्राम पर बेटी तारा संग एक तस्वीर शेयर कर लिखा है- जीवन अनिश्चित है… टेक ऑफ़ से बस कुछ सेकंड्स पहले ही इंजन के पास से धुआं निकलने लगा था. पहली बार मैं बस लगातार अपनी बेटी तारा को ही निहार रही थी… मैं सुन्न थी… मेरी मां ने तारा का हाथ थामा हुआ था और वो लगातार प्रार्थना कर रही थीं… पाइलट और इंडिगो का विशेष धन्यवाद हमको सुरक्षित रखने के लिए… दुआएं काम करती हैं… तारा धन्य है आप में से हर एक का शुक्रिया.

बता दें कि जय भानुशाली और माही की बिटिया तारा पहले ही इंटरनेट सेन्सेशन बन चुकी हैं और उनको फैंस काफ़ी प्यार करते हैं. जय और माही की शादी साल 2011 में हुई थी लेकिन कपल को लम्बे समय तक संतान नहीं हुई थी. उन्होंने अपने केयर टेकर के दोनों बच्चों- ख़ुशी और राजवीर की देखभाल और पढ़ाई-लिखाई का ज़िम्मा लिया हुआ था. इसके बाद कपल को 2019 में आईवीएफ के जरिए तारा मिली. दोनों बेहद खुश थे.

पिछले दिनों भी कपल के कुक ने इन्हें जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद उसको हिरासत में ले लिया गया था. जय ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था जिसके बाद देखा गया था कि तारा और पापा एक दूसरे को बेहद मिस करते थे. ऐसे में फ़्लाइट में आग लगने की भनक भर से ज़ाहिर है माही का दिल बेहद घबरा गया होगा.

माही ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये कुछ तस्वीरें तारा और अपनी मां की शेयर की हैं…

Share this article