Close

आर्यन खान से लेकर सारा अली खान तक- हैलोवीन पार्टी में शामिल हुए ये स्टार किड्स, ‘पू’ बनकर पहुंचीं अनन्या पांडे ने लूट ली पार्टी की सारी लाइम लाइट (From Aryan Khan To Sara Ali Khan- These Stars Attended The Halloween Party)

दिवाली ख़त्म हो चुकी हैं, लेकिन बॉलीवुड में अभी भी पार्टी का दौर चल रहा है. हाल ही में बॉलीवुड में ओरहान अवात्रामणि ने हैलोवीन पार्टी की होस्ट की. जिसमें इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स-आर्यन खान अनन्या पांडे सारा अली खान शनाया कपूर शामिल हुए. इस दौरान ये सभी स्टार किड्स डिफरेंट लुक में नज़र आए. 

अनन्या पांडे

आज 30  अक्टूबर को अनन्या  पांडे अपना जन्मदिन मना  रही हैं. बर्थडे पार्टी के साथ अनन्या ने हैलोवीन पार्टी भी सेलिब्रेट की. पार्टी में लाइट पिंक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में दिखीं अनन्या  पांडेय ने पार्टी की सारी लाइम लाइट लूट ली. बता दें कि साल 2001 में आई ब्लॉक बस्टर फिल्म कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर को इसी लुक में देखा गया था. और अनन्या करीना के 'पू' कैरेक्टर की बहुत बड़ी फैन हैं. इंटरव्यू के दौरान कई मौकों पर अनन्या ये बात कह चुकी हैं.

आर्यन खान

 इंडस्ट्री के किंग खान के बेटे आर्यन खान भी इस हैलोवीन पार्टी में दिखाई दिए. पार्टी में ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. उनके इस लुक के लिए फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

शनाया कपूर

स्टार किड फ्लोरल प्रिंट वाली बार्बी फ्रॉक हुए पहने हुए हैलोवीन पार्टी में नजर आई. शनाया ने हाथों में सैटिन ग्लव्स और बालों का बन बनाया हुआ था. बार्बी  लुक में शान्या बहुत प्यारी लग रही थी.

सारा अली खान

बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी सारा अली खान भी हेलोवीन पार्टी में शामिल हुई. सारा ब्लैक लेदर मीनी स्कर्ट और सिल्वर डीप नेक टॉप में नजर आईं. हेयर स्टाइल के नाम पर सारा ने कर्ली ओपन हेयर्स किए हुए थे.

नव्या नवेली नंदा

इन दिनों अमिताभ बच्चन-जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा काफी सुर्खियों में हैं. पार्टी में नव्या अलादीन की राजकुमारी जैस्मीन के लुक में नजर आई. पार्टी के लिए नव्या ने लाइट ब्लू कलर का आउटफिट कैरी किया.

जाह्नवी कपूर

पॉपुलर स्टार किड जाह्नवी कपूर हैलोवीन पार्टी में ऑल ब्लैक लुक में नजर आई. ओपन हेयर और लाइट मेकअप में जान्हवी बेहद खूबसूरत लगी.

अहान शेट्टी और तानिया श्रॉफ

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी इस पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ के साथ नज़र आए.

इब्राहिम अली

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली में हेलोवीन पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान वे वाइट टी शर्ट, ब्लू जींस और लेदर ब्लैक जैकेट में नज़र आए.

Share this article