Close

हिना खान से लेकर मोहसिन खान तक, रमजान के पाक महीने में रोजा रखना नहीं भूलते हैं टीवी के ये सितारे (From Hina Khan to Mohsin Khan, These TV Stars do not Forget to Fast During Holy Month of Ramzan)

इस्लाम धर्म के सबसे पाक महीने रमज़ान की शुरुआत हो चुकी है. रहमतों और बरकतों वाले इस महीने में दुनिया भर के मुसलमान रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. ऐसे में भला ग्लैमर इंडस्ट्री के सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं? जी हां, बात करें टीवी की तो कई सितारे शूटिंग या काम में व्यस्त होने की वजह से रोज़ा नहीं रख पाते हैं, लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं जो शूटिंग में बिज़ी होने के बावजूद रोज़ा रखना बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं. इस लिस्ट में हिना खान से लेकर मोहसिन खान जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. आइए एक नज़र डालते हैं...

हिना खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानी हिना खान फिलहाल उमरा करने गई हैं, लेकिन हिना खान रमज़ान के पाक महीने में रोज़ा रखना कभी नहीं भूलती हैं. शूटिंग के दौरान भी वो रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत करती हैं. यह भी पढ़ें: रमजान से पहले ‘उमराह’ करने मक्का पहुंचीं हिना खान, तस्वीर शेयर करके बोलीं- पहले उमराह का इंतज़ार है (Hina Khan begins her first umrah right before Ramzan, shares pics and writes- ‘Looking forward to it)

मोहसिन खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन खान भी हर साल रमज़ान के पाक महीने में रोज़ा ज़रूर रखते हैं. मोहसिन चाहे शूटिंग पर हों या फिर घर पर, वो कभी रोज़ा रखना नहीं छोड़ते हैं.

शोएब इब्राहिम

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'ससुराल सिमर का' के ज़रिए पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले एक्टर शोएब इब्राहिम काम में व्यस्त होने के बावजूद कभी रोज़ा नहीं छोड़ते हैं. एक्टर की मानें तो जब आप रोज़ा रख लेते हैं तो आपके अंदर अपने आप ही हिम्मत आ जाती है.

अदा खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एकता कपूर के हिट शो 'नागिन' में नज़र आ चुकीं अदा खान ने शूटिंग के दौरान कभी रोज़ा नहीं छोड़ा. एक्ट्रेस का कहना है कि रोज़ा रखकर खुले में शूटिंग करने में थोड़ी परेशानी होती है, लेकिन एसी में शूटिंग के दौरान कोई परेशनी नहीं होती है.

मोहम्मद नाजिम

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'साथ निभाना साथिया' में लीड एक्टर के तौर पर नज़र आ चुके मोहम्मद नाजिम शूटिंग के दौरान भी रोज़ा रखा करते थे. रोज़ा रखकर वो दिनभर शूटिंग करते और फिर शाम को सेट पर पूरी टीम के साथ इफ्तार करके रोज़ा खोलते थे.

अंजुम फकीह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'कुंडली भाग्य' में अपनी एक्टिंग से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस अंजुम फकीह शो के सेट पर रोज़ा रखकर पहुंचती थीं. शूटिंग हो या कितना भी काम क्यों न हो, एक्ट्रेस रोज़ा रखना बिल्कुल भी नहीं भूलती हैं. शूटिंग के दौरान वो कई बार अपनी टीम के साथ इफ्तारी करती हैं.

अली गोनी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रमजान के पाक महीने में टीवी के एक्टर अली गोनी भी रोज़ा रखने से पीछे नहीं हटते हैं. रमज़ान में अगर शूटिंग पर जाना हो, तब भी वो रोज़ा रखकर सेट पर पहुंचते हैं.

हिबा नवाब

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस हिबा नवाब 'वो तो है अलबेला' की शूटिंग के दौरान रोज़े रखा करती थीं और वो रमज़ान के महीने में रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत करना नहीं भूलती हैं. एक्ट्रेस की मानें तो बाहर शूटिंग करने में थोड़ी दिक्कत होती है, लेकिन ऊपरवाला हिम्मत देता है. यह भी पढ़ें: सिर से बाल गायब, चेहरे और माथे पर झुर्रियां, ‘जमाई राजा’ एक्टर रवि दुबे की ऐसी हालत देख हैरान हुए फैन्स (Hair Missing From Head, Wrinkles on Face and Forehead, Fans Surprised to See Such Condition of ‘Jamai Raja’ Actor Ravi Dubey)

एजाज खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर एजाज खान वैसे तो बचपन से ही रोज़ा रखते आ रहे हैं, लेकिन शूटिंग के दौरान भी वो रोज़ा रखते हैं. एजाज का कहना है कि रोज़ा रखने पर धूप में भी शूटिंग करने की हिम्मत अपने आप आ जाती है.

Share this article