छोटे परदे के अनेक कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने किसी न किसी वजह से अपनी शादी को छिपाए रखा. फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेताब थे, लेकिन इस कलाकारों ने इतनी बड़ी बात छिपाये रखी और गुपचुप तरीके से शादी कर ली. फैंस उनकी खबर का इंतज़ार करते रह गए. चलिए हम आपको बताते हैं इनके बारे में
- गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
टीवी के हॉटेस्ट कपल में से एक गुरमीत और देबिना ने २००६ में सीक्रेट मैरिज की थी, इस कपल ने ५ साल तक अपनी शादी को गुप्त रखा. क्योंकि दोनों हो इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. उस समय हम अपने निजी जीवन के बारे में बात करने में बहुत सहज नहीं थे. २०११ में इस युगल ने अपनी शादी को सावर्जनिक किया.
2. जय भानुशाली और माही विज
पॉप्युलर टेलीविजन एक्टर जय भानुशाली और माही विज आजकल सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. दोनों ही इस बात को स्वीकार करने से नहीं डरते हैं कि वे एक साथ थे और एक साथ हैं. जब बात शादी की आई तो दोनों ने अपने वर्क्स कमिटमेंट्स को प्राथमिकता दी और कुछ समय बाद दोनों ने गुप्त रूप से शादी करके सबको चौंका दिया गया था. यहाँ तक कि उनके करीबी मित्र भी हैरान हो गए. जय और माही ने साल २०११ में कोर्ट मैरिज की थी. कपल ने अपने व्यस्त कामकाजी समय को देखते हुए सीक्रेट मैरिज कर ली.
3. कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह
मोस्ट पॉप्युलर कॉमिक स्टार कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ९ साल तह लिव इन रिलेशनशिप में रहे. इतने लंबे समय तक लिव इन में रहने के बाद दोनों ने २०१३ में सीक्रेट मैरिज कर ली. कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह दोनों अपने काम से ब्रेक लेकर २०१३ में छुटिटयां बिताने के लिए लास वेगास गए थे. इसी दौरान कृष्णा ने कश्मीरा को प्रपोज़ किया और अगले दिन सुबह एक चर्च में जाकर दोनों ने शदी कर ली. इन कपल ने भी २ साल तक अपनी शादी को छुपा कर रखा और २०१५ में अपनी शादी का खुलासा किया.. आज दोनों ही सरोगेसी के जरिये जुड़वां बेटों के पेरेंट्स हैं.
4. जय सोनी और पूजा शाह
धारावाहिक ससुराल गेंदा फूल से घर-घर में लोकप्रिय हुए जय सोनी ने भी 18 जनवरी 2014 को अपने फ्रेंड्स को बताये बिना चुपचाप शादी कर ली. पहले तो लोगों को लगा है कि उन्ही शादी की खबर महज एक अफवाह है, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि जय रूढ़िवादी परिवार से हैं.
5. नारायणी शास्त्री और स्टीवन ग्रोवर
नारायणी शास्त्री और स्टीवन ग्रोवर ७ साल से अधिक समय तक रिलेशनशिप में थे. दोनों ने कभी भी सावर्जनिक रूप से अपने रिश्ते को नहीं स्वीकारा और न ही अपने रिश्ते के बारे में किसी से बात की. नारायणी ने ३ साल पहले ही अपने शादी के बारे बात की.
6. शक्ति अरोरा और नेहा सक्सेना
टीवी एक्टर्स शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना २०१४ में एक गुप्त समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. जहाँ पर उन्होंने अपने गिने चुने दोस्तों को बुलाया था. आज तक इस कपल ने अपनी शादी के बारे में सावर्जनिक रूप से कोई बात नहीं की. ये दोनों ही छोटे परदे के फेमस कलाकार हैं, और नहीं चाहते थे कि उनके मैरिज स्टेटस का असर उनकी फैन फॉलोइंग पर पड़े.
7. परिधि शर्मा और तन्मय सक्सेना
जोधा अकबर सीरियल से प्रसिद्धी पाने वाली परिधि शर्मा ने शो में काम करने से पहले ही गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. अहमदाबाद की रहने वाली परिधि ने २०११ में तन्मय सक्सेना से शादी की और इस बात का खुलासा तक नहीं किया.क्योंकि उनके निर्देशक और निर्माता न इस बात को सार्वजनिक करने से मना किया था.
8. अंगद हसीजा और परनीत
एक्टर अंगद हसीजा ने २००७ में शादी कर ली थी. वो भी अरेंज मैरिज।अपनी शादी के बारे में उन्होंने निर्माता, निर्देशक और उनके सहयोगी कलाकारों को तक पता नहीं था. इसकी वह थी अंगद नहीं चाहते थे कि उनकी शादी के बारे ने उनके फंसे को पता चले.
9. आदित्य रेडिज और नताशा शर्मा
ये दोनों स्टार टीवी शो" न आना इस देस लाडो" के मुख्य किरदार थे और अपने रिश्ते के बारे में बहुत खुलकर बोलते थे।तब तक वे गुप् चुप तरीके से शादी कर चुके थे, लेकिन किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं लगी. 2012 में जब कपल ने अपनी सगाई की घोषणा की, तो फैंस उनकी शादी की तारीख की घोषणा करने के लिए इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके फोन की डीपी देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता था कि वे पहले से ही शादीशुदा हैं.
10. शेफाली शर्मा और वरुण सेठी
शेफाली शर्मा यानि बानी ने अपने शो "बानी- इश्क दा कलमा" के क्रिएटिव सुपरवाइजर वरुण सेठी से 2014 को शादी की बिना किसी को कानों कान खबर हुए चुपचाओ शादी कर ली. यह बहुत ही गुप्त मामला था. शेफाली एक प्राइवेट पर्सन है, वह इस मामले में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करना चाहती थी, क्योंकि उस समय उनका नया शो भी स्टार्ट होने वाला था. वे अपनी मैरिड लाइफ के बारे खुलासा करने से डरती थीं क्योंकि शादीशुदा एक्टर्स को इंडस्ट्री में आसानी से स्वीकर नहीं किया जाता है, खासकर जब वह अपने करियर की शुरुआत कर रही हो.