Close

‘जेठालाल’ दिलीप जोशी और ‘अंगूरी भाभी’ शुभांगी अत्रे से लेकर अर्जुन बिजलानी तक, नवरात्रि पर टीवी के ये एक्टर्स भी रखते हैं नौ दिन का व्रत (From Jethalal Dilip Joshi and Angoori Bhabhi Shubhangi Atre To Arjun Bijlani, These TV Actors Keep Fast For 9 Days During Navratri)

नवरात्रि (Navratri) का त्योहार आज से शुरू हो चुका है. नवरात्रि सिर्फ गरबा- डांडिया और सजने संवरने का मौका नहीं होता, बल्कि पूजा पाठ और व्रत-उपवास (Navratri 9 days fast) का त्योहार भी होता है. नवरात्रि के नौ दिन आम आदमी ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स भी नौ दिन मां की भक्ति में लीन रहते हैं और पूजा - पाठ और व्रत त्योहार करते हैं. नवरात्रि के इस खास मौके पर आइए जानते हैं टेलीविजन के आपके कौन से फेवरेट स्टार (Tv stars celebrating Navratri)नवरात्रि के व्रत-उपवास करते हैं.

'जेठालाल' दिलीप जोशी (Jethalal Dilip Joshi)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाकर लोगों का लंबे समय एंटरटेनमेंट करनेवाले दिलीप जोशी भी मां दुर्गा के पक्के भक्त हैं. वह कई सालों से नवरात्रि में 9 दिन का व्रत रखते आ रहे हैं और पूरे विधि विधान से ये व्रत करते हैं 

शुभांगी अत्रे  (Shubhangi Atre)

'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे भी पिछले कुछ सालों से नवरात्रि के व्रत रख रही हैं. वे पूरे नौ दिन रखती हैं और फलाहार और साबूदाने की खिचड़ी खाती हैं. मैं उनका कहना है कि मां दुर्गा एक जादुई शक्ति देती है. वो गरबा भी खेलती हैं और खूब एंजॉय भी करती हैं.

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)

इश्क में मरजावां फेम अर्जुन बिजलानी गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की तो विधिवत पूजा करते ही हैं, नवरात्रि पर भी वो देवी मां की भक्ति में डूबे रहते हैं. नौ दिनों तक वो पूजा पाठ तो करते ही हैं, साथ ही नौ दिन का व्रत भी रखते हैं.

जूही परमार (Juhi Parmar)

टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही परमार भी नवरात्रि के दौरान व्रत रखती हैं. हालांकि वो हर साल व्रत  नहीं रख पाती, वो और उनका परिवार शक्ति मां की पूजा जरूर करते हैं. अगर वो व्रत रखती हैं, तो सिर्फ फलाहार करती हैं.

नेहा मर्दा (Neha Marda)

बालिका वधु की बिंदनी नेहा मर्दा अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपना स्पिरिचुअल साइड फ्लॉन्ट करती रहती हैं और पूजा पाठ करते हुए फोटोज़ और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. नवरात्रि के पूरे नौ दिन न सिर्फ वो व्रत रखती हैं, बल्कि मान की सेवा में भी जुटी रहती हैं. नेहा ने एक बार बताया था कि वो अपने परिवार में इकलौती बेटी थीं, इसलिए जब वह बच्ची थी, तो पूरे नवरात्रि के त्योहार के दौरान उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता था. बचपन से ही उनके मन में देवी मां के प्रति भक्ति भावना रही है. वो पिछले कई सालों से उपवास कर रही हैं.

आरती सिंह (Aarti Singh) 

गोविंदा की भांजी और बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह भी देवी मां की पक्की भक्त हैं और नवरात्रि के नौ दिन व्रत करती हैं. इस दौरान वो सिर्फ फल और नारियल पानी पर रहती हैं और डिनर में व्रत का खाना खाती हैं.

तान्या शर्मा (Tanya Sharma)

साथ निभाना साथिया 2 एक्ट्रेस तान्या शर्मा भी नवरात्रि का व्रत रखती हैं. वह व्रत में वो साबूदाना खिचड़ी जरूर खाती हैं. 

Share this article