Close

करण सिंह ग्रोवर से अंकिता लोखंडे तक, जब अपनी मनमानी और खराब रवैये के चलते शो से आउट हुए टीवी के ये सितारे (From Karan Singh Grover to Ankita Lokhande, When These TV Stars Were Thrown Out of The Show due to Their Arbitrary and Bad Attitude)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीवी की दुनिया में राज करने वाले कई सितारों ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर कामयाबी हासिल की है, लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिनके तेवर सक्सेस मिलने के बाद बदल गए. हालांकि मेकर्स ने तेवर दिखाने वाले उन सितारों को शो से बाहर का रास्ता दिखाने में जरा सी भी देर नहीं की. जी हां, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'अनुपमा', 'कुबूल है', 'कॉमेडी सर्कस' जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज़ से कई एक्टर्स को उनकी मनमानी और खराब रवैये के चलते आउट कर दिया गया. इस लिस्ट में करण सिंह ग्रोवर से लेकर अंकिता लोखंडे जैसे सितारों के नाम शामिल हैं.

पारस कलनावत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की हिट शो 'अनुपमा' से पारस कलनावत को घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन मेकर्स ने उस वक्त उन्हें शो से बाहर कर दिया, जब उन्हें पता चला कि एक्टर ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है. दरअसल, प्रोडक्शन हाउस ने आरोप लगाया था कि पारस ने दूसरा शो साइन करके उनके कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ा है. इसलिए उन्हें रातों-रात शो से बाहर कर दिया गया. यह भी पढ़ें: ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ हैं टीवी की ये फेमस बहुएं, कोई है एमबीए तो किसी ने की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई (These Famous Bahus of TV Are ‘Beauty with Brain’, Some are MBA and Some Have Studied Engineering)

करण सिंह ग्रोवर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बिपाशा बसु के पति और एक्टर करण सिंह ग्रोवर को टीवी सीरियल 'कुबूल है' से एकाएक बाहर निकाल दिया गया था. कहा जाता है कि सेट पर करण सिंह ग्रोवर काफी अनफ्रोफेशनल तरीके से बर्ताव करते थे. इसके साथ ही उनका गुस्सैल रवैया मेकर्स को रास नहीं आया, इसलिए कथित तौर पर उन्हें शो से बाहर कर दिया गया.

अंकिता लोखंडे

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'पवित्रा रिश्ता' में अपने दमदार अभिनय से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली अंकिता लोखंडे को 'कॉमेडी सर्कस' में भी देखा जा चुका है, लेकिन कहा जाता है कि उन्हे इस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके पीछे उनके कोऑपरेट न करने और अनप्रोफेशनल बिहेवियर को वजह बताया गया था.

दृष्टि धामी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दृष्टि धामी को 'झलक दिखला जा 7' के होस्ट से अचानक हटा दिया गया था. शो के क्रू मेंबर्स ने खुलासा करते हुए बताया था कि एक्ट्रेस के अंदर पैशन की कमी थी और वो अच्छे से शो को होस्ट नहीं कर पा रही थीं. शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए एक्ट्रेस को शो से आउट कर दिया गया और उनकी जगह पर मनीष पॉल को होस्ट के तौर पर लिया गया.

गुरुचरण सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सोधी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह ने अचानक शो को अलविदा कह दिया था. हालांकि बताया जाता है कि उन्हें शो से बाहर निकाला गया था, क्योंकि वो शो के मेकर्स से ज्यादा पैसों की डिमांड कर रहे थे, इसके साथ ही उनकी मनमानी ज्यादा बढ़ गई थी. ऐसे में मेकर्स ने उन्हें शो से रिप्लेस कर दिया. यह भी पढ़ें: नेहा मर्दा से लेकर दीया मिर्जा तक, टीवी और बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने दिया प्री-मैच्योर बच्चों को जन्म (From Neha Marda to Dia Mirza, These TV and Bollywood Actresses Gave Birth to Pre-Mature Babies)

जेनिफर मिस्त्री

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सोधी की पत्नी के किरदार को निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री को भी शो से बाहर होना पड़ा था. बताया जाता है कि एक्ट्रेस को अपनी प्रेग्नेंसी के चलते शो छोड़ना पड़ा था.

Share this article