राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं. सिद्धार्थ और कियारा सात फेरे लेने के बाद अब ऑफिशियली पति-पत्नी बन गए हैं. दुल्हन बनी कियारा और दूल्हा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कपल एक-दूसरे में खोया हुआ नज़र आ रहा है और एक-दूसरे किस करके अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट करते दिख रहा है. हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलावा बॉलीवुड के कई कपल्स भी अपनी शादी में एक-दूसरे को किस कर चुके हैं. आइए एक नज़र डालते हैं उन कपल्स पर...
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
बॉलीवुड के लवबर्ड सिद्धार्थ और कियारा आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अपनी ज़िंदगी के इस सबसे खास दिन पर कपल एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आया. शादी के बंधन में बंधने के बाद सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए और दोनों ने एक-दूजे को प्यार से किस किया. सिद्धार्थ ने पहले अपनी दुल्हनियां के गाल पर किस किया तो एक्ट्रेस ने भी अपना प्यार जाहिर करते हुए पति सिद्धार्थ को किस किया. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी आज करेंगी सिद्धार्थ के दिल्ली घर में गृह प्रवेश पूजा, ससुराल में होगा एक्ट्रेस का ग्रैंड वेलकम (Kiara Advani To Perform Grih Pravesh Pooja At Siddharth Malhotra’s New Delhi Home, Actress To Receive Warm Welcome By Siddharth’s Family)
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर अपनी लेडीलव आलिया भट्ट के साथ 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. अपनी शादी की तस्वीरों में रणबीर और आलिया एक-दूसरे पर अपना प्यार लुटाते नज़र आए थे. शादी के जोड़े में कपल ने एक-दूसरे को लिपलॉक किया था.
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ
सिद्धार्थ-कियारा से पहले बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्थान में ड्रीमी वेडिंग फंक्शन में सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी की खबरों ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी और कपल ने अपनी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा था. हालांकि शादी के बंधन में बंधने के बाद विक्की ने अपनी वाइफ कैटरीना कैफ के माथे पर एक प्यार भरा किस किया था और उस तस्वीर ने फैन्स का दिल जीत लिया था.
फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. कपल ने ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में शादी रचाई थी. कपल की शादी भी काफी चर्चा में रही. शादी के बंधन में बंधने के दौरान कपल एक-दूसरे के प्यार में खोया नज़र आया. अपनी शादी में एक-दूसरे को लिपलॉक करके दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
सूरज नांबियार-मौनी रॉय
टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय ने कुछ समय की डेटिंग के बाद बिज़नेसमैन सूरज नांबियार के साथ सात फेरे लिए थे. एक्ट्रेस अपनी शादी में बला की खूबसूरत लगी थीं और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. मौनी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें से एक तस्वीर में सूरज नांबियार प्यार से अपनी पत्नी मौनी के गाल पर किस करते हुए नज़र आए थे. यह भी पढ़ें: डेस्टिनेशन वेडिंग को दरकिनार कर इन सितारों ने घर के आंगन में लिए सात फेरे, वहीं निभाई शादी की सारी रस्में (These stars got Married in the House instead of Destination Wedding, Performed all Rituals There)
विग्नेश शिवन-नयनतारा
साउथ फिल्मों की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने पिछले साल ही विग्नेश शिवन संग सात फेरे लिए थे. दोनों की ग्रैंड वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. शादी में विग्नेश अपनी दुल्हनियां नयनतारा के हाथों को थामे हुए और प्यार से उनके माथे पर किस करते हुए नज़र आए थे.