Close

फ्यूज़न वेयर का फैशनेबल अंदाज़ (Trendy Style Fusion Wear)

Fusion Ware

टिपिकल ट्रेडिशनल या अल्ट्रा मॉडर्न कपड़े पहनकर यदि आप बोर हो गई हैं, तो ट्राई कीजिए ट्रेंडी फ्यूज़न वेयर (Trendy Style Fusion Wear). अलग और ख़ास नज़र आने का ये बेस्ट तरीक़ा है.

Trendy Style Fusion Wear एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट विद जीन्स

इंडो-वेस्टर्न वेयर में स्टाइलिश नज़र आने के लिए एम्ब्रॉयडरी वाले लॉन्ग जैकेट के साथ जीन्स पहनें. इंडो-वेस्टर्न का ये कॉम्बिनेशन आपको स्टाइलिश लुक देगा. स्मार्ट टिप ख़ास फ्रेंड की मेहंदी या कॉकटेल पार्टी में स्टाइलिश नज़र आने के लिए आप ये कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं.

हाई-लो कुर्ता विद चूड़ीदार

हाई-लो कुर्ता (आगे से शॉर्ट और पीछे से लॉन्ग) काफ़ी स्टाइलिश नज़र आता है. अगर आप स्टाइलिश हाई-लो कुर्ते को इंडियन टच देना चाहती हैं, तो इसे चूड़ीदार के साथ पहन सकती हैं. स्मार्ट टिप ये कॉम्बिनेशन काफ़ी स्टाइलिश नज़र आता है इसलिए इसे ऐसी जगह पहनें, जहां पर आप ट्रेंडी नज़र आना चाहती हैं.

शियर ट्यूनिक विद साड़ी

इन दिनों साड़ी के साथ शियर ट्यूनिक पहनने का ट्रेंड भी काफ़ी पॉप्युलर हो रहा है. हाल ही में काजोल देवगन भी साड़ी के साथ शियर ट्यूनिक पहने नज़र आईं. आप भी इस न्यू व फ्रेश ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं. स्मार्ट टिप ख़ास पार्टी में ग्लैमरस नज़र आने के लिए ये कॉम्बिनेशन ट्राई करें. Trendy Style Fusion Wear

साड़ी विद बोलेरो

ट्रेडिशनल साड़ी को मॉडर्न टच देने के लिए आप साड़ी के ऊपर बोलेरो पहन सकती हैं. बोलेरो के अलावा लॉन्ग जैकेट भी ट्राई किया जा सकता है. स्मार्ट टिप शादी या त्योहार के ख़ास मौ़के पर इसे पहना जा सकता है.
यह भी देखें: फेस्टिव शॉपिंग आइडियाज़
Sonam Kapoor Bikini Blouse

साड़ी विद बिकिनी ब्लाउज़

साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो साड़ी को बिकिनी ब्लाउज़ के साथ पहनें. इससे आप हॉट एंड सेक्सी नज़र आएंगी. इन दिनों साड़ी गाउन, हाफ साड़ी और शॉर्ट साड़ी भी इन है. मॉडर्न लुक के लिए आप इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं. स्मार्ट टिप साड़ी विद बिकिनी ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन बीच वेडिंग के लिए परफेक्ट है.  Sari with Tube Top

साड़ी विद ट्यूब टॉप

ट्रेडिशनल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए साड़ी के साथ ट्यूब टॉप भी ट्राई किया जा सकता है. इससे आप इंडियन साड़ी में भी मॉडर्न नज़र आएंगी. इसी तरह साड़ी के साथ स्पैगटी ब्लाउज़ भी माडर्न लुक देता है. स्मार्ट टिप इसे आप डिनर या कॉकटेल पार्टी में पहन सकती हैं.
यह भी देखें: फुटवेयर सिलेक्शन
Tunic with Pants

ट्यूनिक विद पैंट

फ्यूज़न वेयर में सिंपल-सोबर लुक के लिए ट्यूनिक के साथ पैंट्स ट्राई करें. सिंपल होते हुए भी ये काफ़ी स्टाइलिश नज़र आता है. स्मार्ट टिप इसे आप अपने ऑफिस वेयर कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.

शेरवानी विद लैगिंग

शेरवानी अब स़िर्फ मैन्स वेयर नहीं रहा, इसे अब महिलाएं भी पहनने लगी हैं. अगर आप भी इसे ट्राई करना चाहती हैं, तो शेरवानी के साथ लैगिंग पहनें. ये कॉम्बिनेशन वाक़ई आपको स्टाइलिश लुक देगा. स्मार्ट टिप स्टाइलिश लुक के लिए शादी या किसी ख़ास फंक्शन में ये कॉम्बिनेशन ट्राई किया जा सकता है.

ट्यूनिक विद धोती पैंट

धोती पैंट के साथ ट्यूनिक पहनना भी एक अच्छा ऑप्शन है. धोती के साथ शॉर्ट लेंथ या एप्पल कट ट्यूनिक ज़्यादा ख़ूबसूरत नज़र आती है इसलिए ट्यूनिक की लंबाई कम रखें. स्मार्ट टिप पार्टी के लिए ये कॉम्बिनेशन परफेक्ट है.  

स्लिम एंकल लेंथ पैंट विद लॉन्ग कुर्ती

इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए नैरो पैंट के साथ लॉन्ग कुर्ती भी अच्छा ऑप्शन है. इस कॉम्बिनेशन को यंगस्टर्स काफ़ी पसंद करते हैं. यंग लुक के लिए आप भी ये कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं. स्मार्ट टिप कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ये ऑप्शन परफेक्ट है.
फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Share this article