बैक टु बैक प्रेग्नेंसी के बाद देबिना बनर्जी का वज़न काफ़ी बढ़ गया है. ज़ाहिर है ये सामान्य भी है, लेकिन ट्रोल्स को कौन समझाए. लोगों को लगता है एक्ट्रेस और सेलेब्स को हमेशा शेप में रहना चाहिए. यही वजह है कि सेलेब्स को ट्रोलिंग का सामना भी खूब करना पड़ता है. ऐसा ही देबो के साथ भी हो रहा है. उन्हें सोशल मीडिया पर लोग छोटा हाथी, मिनी एलिफ़ेंट कहते हैं.
एक्ट्रेस ने अब अपने यूट्यूब व्लॉग के ज़रिए इनको जवाब दिया है. देबो ने कहा कि उन्हें इस तरह की बातों का बुरा नहीं लगता बल्कि ये उन्हें प्रेरणा देती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- आप सभी कमेंट करते हैं 'छोटी हाथी', 'मिनी एलिफ़ेंट, पता नहीं क्यों ये मेरे कानों के लिए म्यूजिक की तरह हैं. जब भी मैं यह सुनती हूं तो सोचती हूं कि मेहनत करने से रुको मत. जब समाज आपको ताना मारता है और आप इसे सकारात्मक रूप से लेते हैं तो अपना सर्वश्रेष्ठ करने की दिशा में काम करते हैं.
देबिना ने आगे कहा कि मेरे पेट के निचले हिस्से का फैट काफ़ी सॉलिड है, इसे कम करना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैं यह करूंगी, मैं बिकिनी फिट होना चाहती हूं. पहले की तरह बिकिनी पहनना चाहती हूं, इसलिए गालियों को आने दीजिए., क्योंकि ये प्रेरणा देती हैं मुझे और बेहतर करने की, और मेहनत करने की.
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हूं. ब्रेस्टफीड कराती हूं तो डाइट नहीं कर सकती. मैं चाहती तो ढीले कपड़े पहनकर फैट्स छुपा भी सकती हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी, ताकि मुझे मेहनत करने की प्रेरणा मिलती रही. मैं नेगेटिव कमेंट को पॉज़िटिव तरीक़े से लेती हूं, मैं स्ट्रेस नहीं लेती और न ही जल्दी है मुझे फैट्स एकदम से कम करने की.
एक्ट्रेस ने बताया कि वो लगातार वर्कआउट कर रही हैं और वो भी अपने घर से 20किमी दूर जाकर वो वर्कआउट करती हैं. वो और गुरमीत सुबह 4 बजे उठते हैं और ड्राइव करके 20किमी दूर जाते हैं. देबो ने कहा वो ऐसा करती रहेंगे और शेप में वापस आएंगी.