गंदी बात फेम एक्ट्रेस गहना विशिष्ट अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर सुर्ख़ियां बटोर रही हैं. जी हां, साल 2021 में राज कुंद्रा पोर्न फ़िल्म मामले में जब उनकी गिरफ़्तारी हुई थी तब भी वो खूब चर्चा में थीं. उन पर आरोप था कि उन्होंने राज कुंद्रा के साथ कई लड़कियों से जबरन पोर्न फ़िल्में शूट कराई थीं उन्हें मजबूर करके. अब जब वो ज़मानत पर बाहर हैं तो उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड फैज़ान अंसारी संग गुपचुप निकाह रचाकर सबको चौंका दिया.
एक्ट्रेस ने इस्लामिक रीति-रिवाज़ से निकाह रचाया और माना जा रहा है कि उन्होंने इस्लाम कुबूल कर लिया है. हालांकि कपल की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनके निकाह की तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
गहना के पति फैज़ान अंसारी भी एक्टर हैं और वो सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर भी हैं. फ़ैजान अमेज़न मिनी टीवी के रियलिटी शो डेटबाज़ी में भी नज़र आए थे. गहना शादी की तस्वीरों में लाल जोड़े में दिख रही हैं और फैज़ान ने ब्लैक रंग का पठानी सूट पहना हुआ है. कपल के क़रीबियों का कहना है कि गहना ने शादी के लिए इस्लाम नहीं क़ुबूला और न ही किसी ने उनको बाध्य किया, ये उनकी निजी चॉइस थी. दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं और उनका रिश्ता एकदम पाक है.
बात गहना की करें तो वो काफ़ी बोल्ड हैं और राज कुंद्रा मामले में भी जब राज पर आरोप लगे थे कि वो मोबाइल ऐप के लिए जबरन लड़कियों की अश्लील फ़िल्में बनाते हैं तो गहना राज के सपोर्ट में आई थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि पोर्न और इरॉटिक में अंतर होता है और उन्होंने कोई अश्लील काम नहीं किया. उन्होंने भी राज के ऐप के लिए 3 फ़िल्मों में काम किया है जिसमें उन्हें बेहद सुरक्षित माहौल मिला और काम के पैसे भी मिले. गहना ने कहा था कि उनकी फ़िल्में इरॉटिक हैं न कि पोर्न.