Close

डिलीवरी के 10 दिन बाद ही गौहर खान ने घटाया 10 किलो वजन, न्यू मॉम का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर दंग रह जाएंगे आप (Gauahar Khan loses 10 kgs weight in 10 days of post partum, Body transformation of new Mom will stun you)

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने हाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है और फिलहाल मदरहुड को एन्जॉय (Gauahar Khan enjoying motherhood) कर रही हैं. गौहर करीब 10 दिन पहले ही मां बनी हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान उनका काफी वज़न बढ़ गया था, लेकिन अब महज 10 दिनों के अंदर उन्होंने अपना गजब का बॉडी ट्रांसफार्मेशन (Gauahar Khan's body transformation) करके सबको शॉक कर दिया है.

गौहर ने डिलीवरी के बाद सिर्फ 10 दिनों में 10 किलो वज़न घटा (Gauahar Khan loses 10 kgs) लिया है और इस बात को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बूमरेंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका ज़बरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सभी शॉक्ड रह गए हैं. इस वीडियो में उन्होंने अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया है, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं और कमेंट सेक्शन में उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने ये किया कैसे.

गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर मिरर सेल्फी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "डिलीवरी के बाद 10 दिन में 10 किलो वजन घटा लिया है. अल्हम्दुलिल्लाह. अभी 6 किलो वजन और घटाना है. हैशटैग न्यू मॉम लाइफ." वीडियो में गौहर खान क्रीम कलर का नाइट सूट पहने नजर आ रही हैं और मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है.

गौहर खान अपनी हेल्थ के साथ ही अपने बेबी का भी पूरा ध्यान रख रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो काफी थकी हुई नज़र आ रही थीं और उन्होंने बताया भी था कि उनका बेटा रात में ज़्यादा परेशान करता है इस वजह से वो रात को ठीक से सो नहीं पा रही हैं.

गौहर और उनके पति जैद दरबार (Zaid Darbar) ने 10 मई को बेबी बॉय को वेलकम किया था. दोनों ने ये गुड़ न्यूज़ सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अपने बेटे के लिए सबसे दुआएं और प्यार मांगा था.


Share this article