- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
गौहर खान को ससुराल में पहली ईद प...
Home » गौहर खान को ससुराल में पहली...
गौहर खान को ससुराल में पहली ईद पर सासूमां फरजाना दरबार से मिला ये ख़ास तोहफ़ा, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर कही ये बात (Gauahar Khan Receives An Awesome Gift From Her Mother In Law Farzana Darbar On Her First Eid)

गौहर खान की ससुराल में ये पहली ईद है और इस ख़ास मौके पर उन्हें ढेर सारे तोहफे मिले हैं. गौहर खान को ससुराल में पहली ईद पर सासूमां फरजाना दरबार से जो तोहफा मिला है, उसकी फोटो सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने कही ये बात…
बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान अब बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार की बेग़म बन चुकी हैं. बता दें कि गौहर खान अपने शौहर ज़ैद दरबार से 8 साल बड़ी हैं. गौहर और जैद के अफेयर की खबर काफी समय से सुर्खियों में थी और आखिरकार ये क्यूट कपल शादी के बंधन में बंध गया है.
न्यूली मैरिड कपल गौहर खान और ज़ैद दरबार सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और उनके फैन्स दोनों की तस्वीरों और वीडियो को बहुत पसंद करते हैं.
ख़ास बात ये है कि ये क्यूट कपल अपने मैचिंग आउटफिट्स के लिए भी मशहूर हैं. ये क्यूट कपल अक्सर मैचिंग आउटफिट्स में नज़र आता है, जिसके कारण इसकी जोड़ी और भी क्यूट लगती है.
इस बार ससुराल में गौहर खान की ये पहली ईद है और इस इस ख़ास मौके पर उन्हें ढेर सारे तोहफे मिले हैं. गौहर खान को ससुराल में पहली ईद पर सासूमां फरजाना दरबार से एक बहुत ही खूबसूरत सूट मिला है. गौहर ने ये सूट पहनकर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है और इस बेहतरीन गिफ्ट के लिए अपनी सासूमां को शुक्रिया कहा है. गौहर खान ने कैप्शन में लिखा है, ‘थैंक यू मॉम, मुझे ये ड्रेस बहुत पसंद आया. मेरा रमदान गिफ्ट! लव यू!’
बता दें कि गौहर खान की अपनी सासूमां फरजाना दरबार के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. गौहर खान की सासू मां फरजाना दरबार ने अपनी बहू का खुले मन से स्वागत किया है और हमेशा मां की तरह उनका ख्याल रखती हैं.
फरजाना दरबार अक्सर गौहर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं, जिससे इनकी बॉन्डिंग के बारे में पता चलता है.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)