Close

‘जहां से आई हो वहीं वापस लौट जाओ’, स्ट्रगल के दिनों में नोरा फतेही के साथ हुआ था ऐसा बर्ताव (‘Go back Where You Came from’, Nora Fatehi was Treated Like This During Her Struggle Days)

अपने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. नोरा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए न सिर्फ सात समंदर पार किया, बल्कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल भी किया है. हालांकि जब वो इंडिया आई थीं तो संघर्ष के दिनों में उन्हें काफी बुली किया गया. इतना ही नहीं उन्हें यह तक कह दिया गया था कि जहां से आई हो वहीं वापस लौट जाओ, अपने साथ हुए ऐसे बर्ताव को लेकर एक इंटरव्यू में नोरा फतेहा का दर्द छलक पड़ा था. आइए एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 2019 में दिए एक इंटरव्यू में 'साकी गर्ल' नोरा फतेही ने बताया था कि जब वो इंडिया आई थीं तो उन्हें हिंदी नहीं आती थी, जिसके चलते ऑडिशन में लोग उनका मज़ाक उड़ाते थे और हंसने लग जाते थे. एक बार तो एक कास्टिंग डायरेक्टर ने यह तक कह दिया था कि जहां से आई हो वहीं पर वापस लौट जाओ. यह भी पढ़ें: जब नोरा फतेही को इस एक्टर ने मारा था ज़ोरदार चांटा, दोनों के बीच हुई थी जमकर हाथापाई (When Nora Fatehi was Slapped by This Actor, There was a Fierce Scuffle Between Them)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इतना ही एक बार तो उन्हें एक डायरेक्टर ने यह कह दिया था कि अपने देश वापस जाओ. हमारे पास पहले से ही तुम्हारे जैसे काफी लोग हैं. स्ट्रगल के दिनों में बुली किए जाने के बावजूद नोरा ने हिम्मत नहीं हारी. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने साल 2014 में फिल्म 'रोर' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. आज वो सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हो चुकी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नोरा ने फिल्म 'रोर' में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों का दिल जीत लिया था और इसी के बाद उन्हें तेलुगू फिल्मों में काम करने के ऑफर भी मिले. आपको बता दें कि नोरा को रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में भी देखा गया था, जहां से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली. बिग बॉस के बाद नोरा डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का हिस्सा बनी थीं और इस मंच से उन्होंने अपने टैलेंट और जबरदस्त डांस मूव्स से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बेशक आज नोरा का नाम बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. नोरा महज़ 5000 रुपए लेकर भारत आई थीं. इतना ही नहीं अपना गुज़ारा करने के लिए नोरा कॉफी शॉप पर काम कर चुकी हैं, वो टेलीकॉलर के तौर पर भी नौकरी कर चुकी हैं और तो और वो अपने करियर के शुरुआती दौर में लॉटरी टिकट तक बेच चुकी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि नोरा एक कमाल की डांसर हैं, इसलिए उनके सभी गाने सुपरहिट हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो मिनटों में वायरल होने लगते हैं. नोरा फतेही के डांस स्टाइल पर फैन्स मर-मिटते हैं और उनके वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते हैं. कनाडा में जन्मीं नोरा एक डांसर के अलावा मॉडल भी हैं. यह भी पढ़ें: ‘नोरा, जैकलीन से जलती थी. नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं’ सुकेश चंद्रशेखर ने नए लेटर में नोरा पर लगाए कई आरोप, जैकलीन पर फिर से लुटाया प्यार (Nora was jealous of Jacqueline and was always brainwashing me against her’ Sukesh Sukesh Chandrasekar claims in his new letter, conman once again showers love on Jacqueline)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, नोरा के पास अब काम की भरमार है और वो लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती ही जा रही हैं. उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में 'दिलबर दिलबर' गाने पर अपनी दिलकश अदाएं दिखाकर सभी का दिल जीत लिया था. 'बाटला हाउस' में 'साकी-साकी' गाने पर उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. इतना ही नहीं वो फिल्म 'स्त्री' में 'कमरिया' सॉन्ग पर भी अपने डांस का दम दिखा चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस को कई म्यूज़िक वीडियो में अपना जलवा बिखेरते देखा जा चुका है.

Share this article