Close

भारती सिंह के बेटे गोला बने क्यूट लिटिल गणेश, देखें लक्ष्य का बप्पा अवतार और गोला के गणपति पूजन की प्यारी पिक्चर्स और वीडियोज़… (Goal’s Bappa Avatar: Bharti Singh’s Son Laksh Turns Little Ganesh, Gola Looks Adorable As He Prays To Ganesha, See Cute Pictures And Videos)

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौक़े पर सभी लोग ख़ुश हैं. सेलेब्स (celebs) भी अपने-अपने घर गणेश जी को वेल्कम कर रहे हैं तो वहीं पंडालों में भी जाकर लोग दर्शन कर बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं. इसी बीच लाफ़्टर क्वीन भारती सिंह (laughter queen Bharti Singh) ने भी गणेश उत्सव के दौरान एक वीडियो (video) अपलोड किया है जिसमें हर्ष (harsh limbachiyaa) और भारती के साथ उनके नन्हे बेटे लक्ष्य (laksh) यानी गोला (gola) भी नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में गोला का गणपति अवतार (Bappa avatar) दिख रहा है, जो स्केच से बनाया गया है.

इसमें नज़र आ रहा है कि हर्ष और भारती ने गोला को एक पिक्चर में गोद में उठा रखा है और उसके बाद स्केच से गोला बप्पा के अवतार में परिवर्तित हो जाते हैं. वो काफ़ी क्यूट लग रहे हैं और फैंस को भी उनका लुक बेहद पसंद आ रहा है. वो गोला की क्यूटनेस से नज़रें नहीं हटा पा रहे और जमकर कमेंट करके तारीफ़ कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो… https://www.instagram.com/reel/Ch6LLU-oKU3/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

वहीं दूसरी ओर गोला का एक और वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो खुद बप्पा की पूजा-अर्चना करते नज़र आ रहे हैं. भारती और हर्ष के घर भी गणपति विराजमान हैं और तस्वीरों में छोटे से लक्ष्य बप्पा के सामने हाथ जोड़ नतमस्तक होते दिख रहे हैं जिस पर फैंस का दिल आ गया. भारती ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिसमें गोला बप्पा की पूजा करते दिख रहे हैं.

यहां देखें वीडियो… https://www.instagram.com/reel/Ch6vFHfDXmj/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

गोला की क्यूटनेस पर तो वैसे ही लोग फ़िदा हैं इसीलिए इतनी सी उम्र में वो सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं और अब उनकी ये प्यारी तस्वीरें और अन्दाज़ फैंस का दिल चुरा रहा है.

Photo/video Courtesy: Instagram/viralbhayani

Share this article