Close

‘…नन्ही मन्नारा’ प्रियंका चोपड़ा ने छोटी बहन मन्नारा चोपड़ा की चाइल्डहुड पिक्चर शेयर कर लुटाया प्यार, ख़ास मैसेज लिख बिग बॉस 17 के लिए दीं शुभकामनाएं… (‘Good Luck Little One’ Priyanka Chopra Extends Support To Cousin Mannara Chopra For Bigg Boss 17, Actress Showers Love With Special Throwback Picture)

बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट भी सुर्ख़ियां बटोर रही हैं. जी हां, चोपड़ा परिवार की मन्नारा चोपड़ा भी इस सीज़न बिग बॉस के घर की मेहमान बनी हैं. मन्नारा बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडस्ट्री में काफ़ी नाम कमा चुकी हैं और अब बिग बॉस में भी उन्हें सेलेब्स व फैन्स का काफ़ी सपोर्ट मिल रहा है.

इसी कड़ी में मन्नारा को सपोर्ट करने वालों में एक और खास नाम जुड़ गया है और वो है कज़िन प्रियंका चोपड़ा का. प्रियंका ने अपनी छोटी बहन को सपोर्ट किया है और इंस्टा स्टोरी पर मन्नारा के बचपन की तस्वीर शेयर की है. साथ ही लिखा है- थ्रोबैक नन्ही मन्नारा, गुड लक लिटिल वन… आगे एक्ट्रेस ने हार्ट व अन्य ईमोजी पोस्ट किए हैं.

तस्वीर में प्रियंका भी मन्नारा के साथ नज़र आ रही हैं. प्रियंका ने मिस वर्ल्ड का ताज पहना है, शायद ये मिस वर्ल्ड इवेंट की तस्वीर है जिसमें मन्नारा बहन प्रियंका के साथ पोज़ देती दिख रही हैं. फ़ैन्स को ये पोस्ट और प्रियंका का सपोर्ट काफ़ी पसंद आ रहा है.

बता दें कि मन्नारा की मां प्रियंका और परिणीति के पिता की बहन हैं. इस तरह ये तीनों कज़िन हैं.

Share this article