इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीवी की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार मधुरिमा तुली ने अपनी दमदार अदायगी से खूब शोहरत हासिल की, लेकिन उन्होंने अपनी हरकतों के चलते भी जमकर सुर्खियां बटोरीं. ओडिशा में जन्मीं मधुरिमा के पिता टाटा स्टील में काम करते हैं, जबकि उनकी मां एनजीओ से जुड़ी हुई हैं. मधुरिमा टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने छोटे पर्दे पर शोहरत हासिल करने के बाद बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाया. वो काम के साथ-साथ विवादों को लेकर भी लाइमलाइट में रहीं. आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
मधुरिमा का जन्म भले ही ओडिशा में हुआ था, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई उत्तराखंड के देहरादून में हुई है. यहीं पर उन्होंने अपनी खूबसूरती के दम पर 'मिस उत्तरांचल' का खिताब भी अपने नाम कर लिया. इस खिताब की बदौलत उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री भी मिल गई. यह भी पढ़ें: टीवी की प्यारी चंद्रकांता मधुरिमा तुली ने फ्लोरल बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में दिखाया अपना हॉट अवतार, तो फैंस को आया प्रिन्सेस पर प्यार, बोले- जलपरी (Madhurima Tuli Drops Stunning Pictures In Floral Bikini, Fans Say- Jalpari Princess Chandrakanta)
मुंबई आने के बाद मधुरिमा तुली ने किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी. इसी दौरान उन्होंने बतौर मॉडल कई मशहूर ब्रांड्स के विज्ञापन के लिए काम भी किया. मधुरिमा ने वैसे तो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'सत्था' से की थी और उसके बाद उन्होंने कस्तूरी नाम के सीरियल से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया, लेकिन उन्हें शोहरत सीरियल 'चंद्रकांता' में लीड रोल प्ले करने के बाद मिली.
इसके बाद मधुरिमा को 'श्री', 'झांसी की रानी', 'रंग बदलती ओढ़नी', 'कुमकुम भाग्य' जैसे कई सीरियल्स में देखा गया. छोटे पर्दे पर अपनी अदायगी के दम पर नाम और शोहरत हासिल करने वाली मधुरिमा बड़े पर्दे पर भी धमाल मचा चुकी हैं. मधुरिमा को 'बचना ऐ हसीनो', 'सिगरेट की तरह', 'हमारी अधूरी कहानी', 'बेबी और जीना अबी बाकी है' और 'वॉर्निंग' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. हिंदी के अलावा वो पंजाबी, कन्नड, तमिल और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.
मधुरिमा सिर्फ एक्टिंग में ही माहिर नहीं हैं, बल्कि रियल लाइफ में काफी हरफनमौला किस्म की इंसान हैं. उनकी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें ऐसी भी वायरल हो चुकी हैं, जिनमें कभी वो बुलेट चलाती नज़र आई हैं तो कभी उन्हें बंदूक चलाते हुए देखा गया है. इन सबके अलावा वो अपनी लाइफ से जुड़े कुछ विवादों के चलते भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. यह भी पढ़ें: BB 13: ‘विशाल मुझे कई बार मार चुका है’, घर से निकलने के बाद मधुरिमा का खुलासा (‘Vishal has hit me in the past. I was mentally traumatised and humiliated beyond a limit’: Madhurima Tuli)
गौरतलब है कि सीरियल 'चंद्रकांता' की शूटिंग के दौरान उन्हें अपने को-स्टार विशाल आदित्य सिंह से प्यार हो गया था, लेकिन जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. एक-दूसरे से अलग होने के बाद भी मधुरिमा और विशाल आदित्य सिंह की जोड़ी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में नज़र आई और उसके बाद बिग बॉस में भी दोनों को साथ देखा गया था. बिग बॉस के बाद मधुरिमा का करियर ग्राफ अचानक से गिरने लगा.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)