Close

कहीं ख़ुशी, कहीं ग़म: गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ ने रचाई दूसरी शादी, वहीं फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला हुई पति ज़ोरावर से अलग, पेट डॉग माया के बने रहेंगे को-पैरेंट… (Govinda’s Niece Somya Seth Ties The Knot For The Second Time, While Social Media Influencer Kusha Kapila Announces Separation From Husband Zorawar)

टीवी शो नव्या फेम सौम्या सेठ जो गोविंदा की भांजी भी हैं, उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शुभम के साथ अमेरिका में दूसरी शादी रचा ली है. सौम्या की पहली शादी अरुण कपूर से हुई थी लेकिन ये रिश्ता ज़्यादा नहीं चला और साल 2019 में दोनों अलग हो गए. सौम्या और अरुण का एक बेटा भी है. सौम्या ने कई टीवी शो किए, लेकिन साल 2016 में वो आख़िरी बार सम्राट अशोक में दिखीं थीं और फिर एक्टिंग छोड़ शादी करके अमेरिका शिफ्ट हो गई. लेकिन अरुण के साथ उनका रिश्ता काफ़ी तकलीफ़भरा रहा और सौम्या ने अरुण पर प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए. पति से अलग होने के बाद उन्हें शुभम मिले और दोनों का रिश्ता गहरा होता चला गया. अब उनकी ज़िंदगी के ख़ुशियों ने फिर दस्तक दी है. एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

एक तरफ़ सौम्य के जीवन में खुशियां आई तो वहीं फ़ेमस यूट्यूबर, एक्ट्रेस, कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर कुशा कपिला का 6 साल का रिश्ता टूट गया. कुशा ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी कि वो और उनके पति ज़ोरावर अहलूवालिया आपसी सहमति से सेपरेट हो रहे हैं. दोनों ने तलाक़ ले लिया है. कुशा और ज़ोरावर की लव मैरिज थी और अब महज़ 6 साल में ही उनका रिश्ता टूट गया.

कुशा ने एक लंबा नोट भी लिखा है जिसमें उनका दर्द झलक रहा है. एक्ट्रेस ने लिखा है कि ये फ़ैसला आसान नहीं था और एक रिश्ते का टूटने दिल तोड़ देने वाला होता है. ये हमारे और हमारे परिवारों के लिए मुश्किल घड़ी है. लेकिन भगवान की कृपा से हमारे पास समय था इस प्रक्रिया के लिए लेकिन हमने जो भी एक साथ बनाया और साझा किया है वो एक दशक तक बना रहेगा. हमें अब भी काफ़ी समय और हीलिंग की ज़रूरत है अपनी ज़िंदगी के अगले पड़ाव में जाने के लिए. फ़िलहाल हमारा पूरा फोकस इस पर है कि एक-दूसरे के प्यार, सम्मान और सहयोग से इस दौर से निकल सकें.

कुशा ने अपने पेट डॉग के बारे में भी अपडेट दिया है कि वो दोनों अपने प्यारे पेट डॉग माया के को-पैरेंट बने रहेंगे और आगे भी एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बने रहेंगे.

Share this article