उदयपुर में इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी की फेस्टिविटीज़ चल रही हैं. कपल ने बीती रात अपने मेहमानों और करीबी दोस्तों के लिए पायजामा पार्टी होस्ट की. चलिए देखते है इरा खान और नूपुर शिखरे की पायजामा पार्टी के फन मोमेंट की कुछ झलकियां.
आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे अपने ग्रैंड वीडिंग सेलिब्रेशन के लिए अपने करीबी दोस्तों और फैमिली के साथ इन दिनों उदयपुर में हैं. बता दें कि इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी का ग्रैंड जश्न बुधवार 10 जनवरी को उदयपुर में होगा. वेडिंग फेस्टिविटीज़ के बीच में इरा खान और नुपुर शिखरे ने मेहंदी सेरेमनी के बाद दोस्तों और फैमिली के लिए पायजामा पार्टी होस्ट की.
एक्टर जैन मेरी खान और सराह जेने डीएस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सलुंबर बैश की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किये हैं.
जैन ने इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा- इरा खान और नूपुर शिखरे की सलुंबर पार्टी के लिए सभी को बहुत सारी शुभकामनाएं. वीडियो क्लिप में जैन रेड पायजामा लुक में नज़र आ रही है.
एक्ट्रेस ने स्टेज पर गाना गाते हुए हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इरा भी शाइनी पायजामा सेट पहने हुए नज़र आ रही हैं.
सराह जेन ने भी पायजामा पार्टी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है. मुझे इस से प्यार है (साथ में हार्ट आई वाले इमोजी बनाये हैं). वीडियो में बहुत से गेस्ट्स हॉल में बैठे हुए हैं और चारों तरफ लाइट्स चमक रही हैं.