Close

गुंजन सिन्हा-तेजस वर्मा बने ‘झलक दिखला जा 10’ के विनर, रुबीना-फैज़ल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की (Gunjan Sinha and Tejas Verma win the ‘Jhalak Dikhhla Jaa 10’ trophy, Beat Faisal Shaikh and Rubina Dilaik)

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला 10' को विनर (Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner) मिल गया है. 8 साल की गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) और 12 साल के तेजस वर्मा (Tejas Verma) ने 'झलक दिखला 10' की ट्रॉफी (Jhalak Dikhhla Jaa 10 trophy) जीत ली है. इतनी छोटी सी उम्र में गुंजन और तेजस ने डांस रियलिटी शो जीतकर सबको हैरान कर दिया है.

शो के ग्रैंड फिनाले में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), फैसल शेख (Faisal Shaikh), श्रीति झा (Shriti Jha), गश्मीर महाजनी (Gashmir Mahajani) और गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) के बीच टक्कर थी, लेकिन फाइनली गुंजन सिन्हा ने बाजी मार ली और विनर का ख़िताब अपने नाम कर लिया.

गुंजन और तेजस शो के पहले एपिसोड से ही शानदार डांस परफॉर्मेंस दे रहे थे और मजबूत कंटेस्टेंट बने हुए थे. वोटिंग में भी दोनों हमेशा आगे रहे हैं. इसलिए दोनों पहले से ही 'झलक दिखला जा 10' की ट्रॉफी के हकदार माने जा रहे थे. उनके अलावा रुबीना दिलैक को भी ट्रॉफी का दावेदार् माना जा रहा था, लेकिन आख़िरकार रुबीना इस रेस में पीछे चली गईं और गुंजन-तेजस ने बाजी मार ली.

गुंजन और तेजस को विनर के तौर पर ट्रॉफी ही नहीं बल्कि कैश प्राइज भी मिली है. गुंजन और तेजस को 20 लाख रुपये का प्राइज मनी मिली है.

टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का सीजन 10 बीते काफी दिनों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा था. इस शो में कई टीवी कलाकार नजर आए और अपने डांस का जलवा दिखाया, लेकिन ट्रॉफी गुंजन और तेजस ने अपने नाम की.

8 साल की गुंजन गुवाहाटी, असम की रहनेवाली हैं. झलक दिखला जा ही पहले उन्होंने डांस दीवाने सीजन 3 में भी पार्टिसिपेट किया था. वहां वो तीसरी रनर अप तो रहीं, लेकिन विनर नहीं बन सकी. ऐसे में ये ट्रॉफी जीतने के बाद वे बेहद खुश हैं. बात करें 12 साल के तेजस वर्मा की तो उन्होंने 4 साल की उम्र से डांस सीखना शुरू क कर दिया था. हालांकि उनके पापा ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करते हैं, लेकिन उन्होंने तेजस को हमेशा पूरा सपोर्ट किया और आज तेजस ने ट्रॉफी जीतकर अपना व अपने माता पिता का सपना पूरा कर दिया है.

Share this article