Close

गुरमीत चौधरी ने बेटी लियाना संग शेयर की बेहद प्यारी तस्वीरें, बेटी पर प्यार लुटाते आए नज़र (Gurmeet Chaudhary Shares Adorable Pics With Daughter Liana, Actor Showers Love On His Little Angel)


'रामायण' में राम-सीता और टेलीविज़न के स्टार कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) हर घर में पॉपुलर हो चुके हैं. दोनों पिछले साल दो प्यारी सी बेटियों के पैरेंट्स बने हैं और पैरेंटिंग फेज़ एन्जॉय कर रहे हैं. कपल अक्सर बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आ जाते हैं और अक्सर ही बेटियों के साथ तस्वीरें और अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

अब एक बार फिर गुरमीत ने बेटी लियाना के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें (Gurmeet Choudhary shares pics with Liana) शेयर की हैं, जो इतनी क्यूट हैं कि फैंस उन पर दिल हार रहे हैं. गुरमीत ने कुल चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेटी लियाना (Liana) पर खूब लाड लगाते दिख रहे हैं.

एक तस्वीर में देबिना भी नज़र आ रही हैं. ये तस्वीरें परफेक्ट डे आउट तस्वीरें लग रही हैं और उनकी ये तस्वीरें नेटीजन्स का दिल जीत रही हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. फोटो पर फैंस के साथ-साथ स्टार्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हर कोई गुरमीत और देबिना की बेटी को एंजल और क्यूट बता रहा है, लेकिन फैंस उनकी छोटी लाडली दिविशा (Divisha) को मिस कर रहे हैं.

बता दें कि गुरमीत और देबिना ने साल 2011 में शादी की. शादी के 11 साल बाद गुरमीत और देबिना के घर किलकारी गूंजी थी. देबिना के दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी का जन्म पिछले साल अप्रैल में हुआ था. पहली बेटी गुरमीत और देबिना ने आईवीएफ के जरिए हुई थी. इसके बाद नवंबर में देविशा का जन्म हुआ.


Share this article