टीवी के 'सीता राम' देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) टीवी इंडस्ट्री के बेस्ट कपल माने जाते हैं. कपल सोशल मीडिया पर वीडियोज और पोस्ट के ज़रिए फैंस से कनेक्टेड रहते हैं. फैंस भी उनकी आपसी बॉन्डिंग देखकर खुश हो जाते हैं. शादी के 11 साल बाद पिछले साल कपल दो बेटियों के पैरेंट्स बनकर बेहद खुश है और पैरेंटहुड को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों अपनी बेटियों के साथ खुद के लिए भी क्वालिटी टाइम निकालने में एकदम पीछे नहीं रहते हैं. हाल ही में दोनों ने खास अंदाज़ में मैरेज एनिवर्सरी सेलिब्रेट (Gurmeet and Debina celebrating their marriage anniversary) की और एक दूसरे पर जमकर प्यार बरसाया.
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की शादी को 12 साल पूरे हो गए हैं. 15 फरवरी को कपल ने अपनी 12वीं सालगिरह सेलिब्रेट की, जिसकी कुछ तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कपल की इन तस्वीरों को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं.
वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए देबिना बनर्जी ने कैप्शन में लिखा- "हमारे साथ का एक और साल मुबारक हो माई लव. हमारी फेयरीटेल लव का एक और खूबसूरत साल. 'हम' के लिए जो भी भगवान ने हमें दिया है."
इस मौके पर गुरमीत और देबिना ने ब्लैक ट्विनिंग की थी. अपने वेडिंग एनिवर्सरी पर देबिना ने जहां शिमरी ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी, वहीं गुरमीत ने ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग पैंट्स पहना था. दोनों इन कपड़ों में बहुत ही क्यूट लग रहे थे. दोनों ने एक दूजे का हाथ थामकर केक कट किया और एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते नज़र आए. शादी के 12 साल बाद भी कपल का इतना रोमांटिक अंदाज़ और बॉन्डिंग देखकर फैंस उन पर फ़िदा हो गए हैं और उनकी पोस्ट को लाइक कमेंट कर उन पर प्यार बरसा रहे हैं.
बता दें, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने साल 2011 में शादी की थी. शादी के 11 साल बाद पिछले साल वे दो बेटियों के माता-पिता बने. साल 2022 में गुरमीत-देबिना ने बेटी लियाना और देविशा का स्वागत किया, जिनके साथ वे बेहद खुश हैं.