टीवी वर्ल्ड के पॉप्युलर कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की लाड़ली बेटी लियाना एक साल की हो गई है. कपल ने ख़ुशी के इस मौके को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया. बेबी लियाना के फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन में कपल ने अपनी करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को इनवाइट किया था. और अब बेबी लियाना के फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए गुरमीत चौधरी ने बताया कि कैसे उन्होंने कोलकाता में बेबी लियाना का बर्थडे होस्ट लिया.अपनी खुशियों को एक्सप्रेस करते हुए गुरमीत ने खुलासा किया कि बेबी लियाना के फर्स्ट बर्थडे पर कैसे उन्होंने अपने क्लोज फैमिली मेंबर्स के साथ टाइम स्पेंड किया और उनका आशीर्वाद लिया.
ईटाइम्स से बात करते हुए गुरमीत ने बताया- मैं बहुत बार कोलकाता आ चुका हूँ. और कोलकाता मेरी फेवरेट सिटी है. यहां आकर अपने करीबियों और रिश्तेदारों से मिलना और उनका आशीर्वाद लेना एक बहुत ही अमेज़िंग एक्सपीरियंस था.
हमारी लाइफ में लियाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उसे हमारी लाइफ में आये एक साल हो गया है. वह एक साल की हो गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकेशन को यूनीकॉर्न बेस थीम वाले बैलून से डेकोरेट किया गया था. रिलेटिव्स के लिए एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज थी.
बच्चों के लिए मैजिक शो से लेकर टैटू बनाने तक की सभी एक्टविटीज़ थीं. इसके अलावा पार्टी में एनिमल मस्किट्स भी थे.
लियाना के बर्थडे सेलिब्रेशन का मेन अट्रेक्शन ग्रैंड थ्री टियर प्रिंसेस केक और चार्मिंग कपकेक थे, जिसमें लियाना की इमेज बनी हुई थीं.
ई टाइम्स से बात करते हुए देबिना बनर्जी ने लियाना के फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन की डिटेल्स दीं और ये भी बताया कि लियाना के जन्म के बाद से ही इस सेलिब्रेशन की तैयारी कर रही थी.