सिंगर गुरु रंधावा और सई मांजरेकर की फ्रेश ऑन स्क्रीन जोड़ी जल्द ही नज़र आएगी फिल्म कुछ खट्टा हो जाए में. इसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसे ज़बर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और फ़िल्म रिलीज़ होगी 16 फरवरी को.
फिल्म रिलीज़ से पहले फ़िल्म की लीड कास्ट गुरु रंधावा और सई मांजरेकर आशीर्वाद लेने पहुंचे बंगला साहिब गुरुद्वारा. इनकी तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
गुरु ने इस मौक़े पर जींस के साथ ब्लैक स्वेटशर्ट पहना हुआ था और सई ने नीले रंग का सिंपल सूट. दरअसल गुरु और सई फ़िल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे हैं और इसी प्रमोशन के बीच दोनों ने बंगला साहिब जाकर माथा टेका और आशीर्वाद लिया.
बात फ़िल्म की करें तो ये एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है और बुधवार को इसके ट्रेलर लॉन्च पर गुरु और सई ने पैप्स को मिठाइयां और चॉकलेट बांटी थीं और जमकर मस्ती भी की थी. गुरु का कहना है कि इस खट्टी-मीठी लव स्टोरी को ज़रूर देखें.
ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लगी और अब फ़ैन्स को फ़िल्म के रिलीज़ का इंतज़ार है. फ़िल्म में गुरु और सई के अलावा अनुपम खेर और ईला अरुण भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे.