Close

शादी के बाद मुंबई लौटा न्यूली मैरिड कपल, हाथों में हाथ डाले हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया से पैपराजी ने पूछा हनीमून प्लान तो ब्लश करने लगी एक्ट्रेस (Hansika Motwani-Sohael Khaturiya Hold Hands As They Return To Mumbai After Wedding, Paparazzi Ask Them About Honeymoon)

शादी के बंधन में बंधने के बाद नई नवेली दुल्हन हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया वापस मुंबई लौट आए हैं. हाल ही मैं  कपल न्यूली मैरिड कपल एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में पैपराजी पहले कपल को विश करते हैं. फिर हंसिका और उनके बिज़नेसमैन पति मुस्कुराते हुए उन्हें धन्यवाद देते हैं. लेकिन जब पैपराजी एक्ट्रेस से  हनीमून प्लान के बारे में पूछते हैं, तो हंसिका हांसे लगती हैं और वे ब्लश करने लगती हैं. पैपराजी के अनुरोध करने पर कपल रुक कर उन्हें पोज़ देने लगते हैं.

हंसिका भी कार में बैठने से पहले हाथ हिलाकर पैपराजी को बाय कहती हैं. वीडियो में नवविवाहित जोड़ा पिंक कलर की ट्वविंग करता हुआ दिया। नई नवेली हंसिका पिंक कलर के एथनिक आउटफिट में नज़र आईं, जबकि सोहेल ने भी हंसिका के आउटफिट से मैच करते हुए लाइट पिंक और वाइट कलर के कुरते-पायजामें के साथ ब्लैक कलर के शू पहने हुए थे.

बता दें कि हंसिका और सोहेल ने 4 दिसंबर को सात फेरे लिए. जयपुर के मुण्डोता फोर्ट में कपल ने शादी की सारी रस्में अदा कीं. इस वीडियो से पहले हंसिका ने अपनी और सोहेल की शादी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किये थे.को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.

Share this article